खाटू श्याम मेले में क्या वाकई खत्म हुआ वीआईपी कल्चर, पहली बार किसी मंदिर में ऐसी व्यवस्था…

खाटू श्याम मेले में क्या वाकई खत्म हुआ वीआईपी कल्चर, पहली बार किसी मंदिर में ऐसी व्यवस्था…

VIP को भी लाइन में लगकर करने होंगे बाबा श्याम के दर्शन 

28 फरवरी से 12दिन तक चलेगा बाबा श्याम का मेला 

मेले में 10 हजार सुरक्षाकर्मी, 358 सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे नजर

10 हजार वाहनों की पार्किंग की भी है व्यवस्था

सीकर/ जयपुर (Dusrikhabar.com)।महाकुंभ के बाद राजस्थान के सीकर के खाटूश्याम में देश का सबसे बड़ा मेले में इस बार वीआईपी दर्शन पर रोक लगाई गई है। खाटू श्याम में 28 फरवरी से शुरू होने वाला मेला 12 दिन तक चलेगा,  इस मेले में करोड़ों लोग बाबा के दर्शन करेंगे। इस मेले में 10 हजार सुरक्षाकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे।  विशेष तौर पर खाटू श्याम मंदिर को बंगाली कारीगरों द्वारा सजाया जा रहा है। सुरक्षा के लिए 358 सीसीटीवी कैमरा से 24 घंटे नजर रहेगी। मेले में लोगों के लिए 10 हजार वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Read Also: Kejriwal’s ‘Power Play’ Exposed: RTI Reveals Secrets of Sheesh Mahal, Blows AAP’s Cover| Blueprint

खाटू श्याम का पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन

सीकर पुलिस अधीक्ष अनिल देशमुख ने बताया की जयपुर में हुई प्रशासन की बैठक में यह फैसला लिया गया। मेले के दौरान खाटू श्याम का पूरा क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। इस मेले में राजस्थान के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित देश भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। 

Read Also: अब एक साल में दो बार होगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, CBSE बोर्ड ने….

24 घंटे मेले के दौरान दर्शन की व्यवस्था रहेगी और रींगस से पैदल खाटू श्याम तक आने वाले श्रद्धालुओं को 28 किलोमीटर पैदल चलना होगा। प्रतिदिन 8 से 10 लाख लोग बाबा श्याम के दर्शन करेंगे। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com