
नए साल में पेंशनर्स, महिलाएं, स्टूडेंट्स और आमजन के लिए ये होंगे बदलाव…!
नए साल में सरकार आपके लिए करेगी कई बदलाव
आपके लिए क्या क्या बदलाव होने वाले हैं पढ़िए पूरी ख्रबर..।
जयपुर,(dusrikhabar.com)। नए साल में देशभर में काफी कुछ नया होने वाला है, आपका समय बदलेगा, लोगों की दिनचर्या बदलेगी, देश-प्रदेश में खुशहाली आएगी और लोगों को तकनीक का भी फायदा मिलेगा। युवा, बुजुर्गो, महिलाओं, किसानों, उद्योगपतियों और सरकार का कैसे होगा फायदा…?
पढ़िए क्या बदलने वाला है और आपके लिए इनमें से क्या उपयोगी है।
अन्नदाता के लिए बिना गारंटी ऋण की सीमा बढ़ी
सबसे पहले हमारे अन्नदाता यानि किसानों के लिए क्या खुशखबरी है ये जानते हैं: नए साल में किसानों को बिना गारंटी के अब दो लाख रूपए तक का लोन मिल सकेगा यानि किसानों को 1 जनवरी से बिना गारंटी ₹2 लाख तक लोन मिलेगा इसके लिए रिजर्व बैंक गवर्नर ने दिसंबर में यह ऐलान किया था। फिलहाल बिना गारंटी लोन की लिमिट 1.6 लाख रुपए है।
पेंशन किसी भी क्षेत्र के बैंक से निकल सकेगी
नए साल में बुजुर्गों के लिए बड़ी राहत की खबर है कि अब उन्हें पेंशन कहीं से भी सुविधापूर्वक मिल सकेगी। पेंशनर्स अपनी पेंशन किसी भी क्षेत्र में मौजूद बैंक जाकर अपने खाते से पेंशन निकाल सकेंगे। अभी तक पेंशनर्स को जिस बैंक में खाता है वहीं से पेंशन निकालनी पड़ती थी।
अग्निवीरों का आरक्षण
सेना में जाने वाले युवाओं को लिए खुशखबरी है कि अब 10 फीसदी आरक्षण के साथ फिजिकल टेस्ट और उम्र में छूट सरकार देगी। यानि पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण के साथ CISF और BSF में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण मिलेगा। अभी तक 25% अग्निवीरों को सेना की नियमित सर्विस में लेने का नियम है।
स्टूडेंट्स के लिए तीन खबरें कहीं राहत कहीं सख्ती
पहली खबर अब 5वीं और 8वीं में फेल होने पर अगली क्लास में प्रमोट नहीं होंगे स्टूडेंट्स। यानि नो-डिटेंशन पॉलिसी खत्म अब स्टूडेंट्स को 5वीं और 8वीं में फेल होने के 2 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम पास करने का मौका मिलेगा। अभी तक 10वीं से पहले किसी भी क्लास में फेल स्टूडेंट्स को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था।
दूसरी खबर अब कोचिंग सेंटरों में 16 साल से कम उम्र के स्टूडेंट्स के एडमिशन पर कोचिंग संचालकों पर होगी आपराधिक कार्रवाई। वहीं बच्चों के लिए भ्रामक विज्ञापन पर लगेगा जुर्माना। अभी तक उम्र और विज्ञापन के लिए नियमों को लेकर नहीं थी सरकार की कोई गाइडलाइन। अब सरकार ने नई गाइडलाइंस की है जारी।
और तीसरी छात्रों से जुड़ी खबर, भारत में ही पढ़कर विदेशी डिग्री ले सकेंगे स्टूडेंट्स, यानि विदेशी यूनिवर्सिटी की डिग्री भारत में पढ़कर ही मिल सकेगी। जल्द ही इंडियन और विदेशी यूनिवर्सिटी संयुक्त पाठ्यक्रम शुरू कर सकती हैं। स्टूडेंट्स को पढ़ाई फिजिकल क्लासरूम में ही करनी होगी। अभी तक विदेश जाकर ही स्टूडेंट्स ले सकते थे डिग्री।
यूपीआई से जुड़ी खबर
नए साल में UPI पेमेंट की लिमिट को सरकार ने बढ़ाकर किया दोगुना। फीचर फोन से UPI इस्तेमाल करने वाले लोग अब 1 जनवरी से ₹10,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे। अभी तक फीचर फोन से यूपीआई के जरिए केवल पांच हजार रूपए तक ही निकाले जा सकते थे।
मोबाइल से जुड़ी खबर
मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर ये है कि कॉलिंग के लिए अलग रिचार्ज कराने से होगी पैसों की बचत, यानि टेलीकॉम कंपनियों को वॉयस+SMS पैक के लिए अब अलग से ऑप्शन देना होगा। जो उपभोक्ता इंटरनेट डेटा नहीं चाहते, उनके लिए नया पैक सस्ता होगा। अभी तक जो उपभोक्ता केवल कॉलिंग के लिए रिचार्ज करवाते थे उन्हें भी इंटरनेट डेटा का चार्ज देना पड़ता था।
मोबाइल उपभोक्ताओं अब पुराने फोन पर वॉट्सएप नहीं चला पाएंगे। अभी तक एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) और उसके पहले वाले वर्जन पर व्हाट्सऐप काम करता था। लेकिन 1 जनवरी से वो बंद हो जाएगा। काम नहीं करेगा।
लग्जरी लाइफ महंगी
लग्जरी लाइफ अब थोड़ी और महंगी हो जाएगी। मारुति, हुंडई, टाटा, किआ और MG की गाड़ियां नए साल में 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। वहीं मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल गाड़ियां 2-3फीसदी महंगी होंगी। कंपनियों का मानना है कि गाड़ी बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है इसलिए दाम बढ़ेंगे।
गैस सिंलेंडर
गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं के लिए खबर है कि घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
प्रदूषण नियंत्रण की तैयारी
प्रदूषण के लिए नियम और कड़े होंगे। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 अप्रैल से कड़े एमिशन नॉर्म्स ‘भारत स्टेज-7’ यानी BS-7 लागू हो जाएंगे।
खेल से जुड़ी खबर
खेल की दुनिया में क्रिकेट में दो बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। पहला ये कि IPL में कैप्टन कोहली की वापसी होने जा रही है। कोहली ही फिर से RCB की कप्तानी करेंगे। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बाद से टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होंगे और भारतीय क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिलेगा।

