
जयपुर के होटल हयात से 1.50 करोड़ रुपए की चोरी
दूल्हे की मां के बैग से बच्चे ने चोरी किया कैश और ज्वैलरी
होटल के सीसीटीवी में कैद हुआ बच्चे का चोरी करते हुए वीडियो
जयपुर के मानसरोवर स्थित मुहाना मंडी रोड पर होटल हयात में हुई वारदात
चोरों को आखिर किसकी शह…!
जयपुर, dusrikhabar.com, मुहाना मंडी रोड स्थित होटल हयात में 1.50 करोड़ की चोरी की सबसे बड़ी वारदात का खुलासा हुआ है। होटल में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान गुरुवार 8 अगस्त को दुल्हे की मां का बैग पार कर 14 के एक बच्चे ने पिछले कुछ महीनों में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
थाने में दर्ज मामले के अनुसार बैग में काफी नकदी और डायमंड ज्वैलरी मौजूद थी। जिसकी कीमत करीब 1.50 करोड़ बताई जा रही है। इसमें आश्चर्य की बात तो ये है कि इस पूरे घटनाक्रम में महज 1 मिनट से भी कम का समय लगा। जयपुर शहर की सबसे बड़ी चोरी की वारदात मुहाना मंडी थाना इलाके में हुई है।
Read also: टोंक में ACB ने 1लाख की रिश्वत लेते मुख्य प्रबंधक को किया ट्रैप
किसी के सहयोग के बिना चोरी संभव नहीं…!
जानकार सूत्रों की मानें तो एक मिनट से भी कम समय में इस तरह चोरी की इतनी बड़ी वारदात को बिना किसी प्लानिंग के नहीं किया जा सकता। पुलिस को वारदात में होटल के ही किसी कर्मचारी के शामिल होने का भी शक है। बताया जा रहा है कि होटल में हर कोने में सीसीटीवी के साथ साथ सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती के बावजूद बिना की सपोर्ट के इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम नहीं दिया जा सकता।
Read also: राजस्थान के इन RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
SI छगनलाल ने क्या बताया
थाने के सब इंस्पेक्टर के अनुसार तेलंगाना के एक व्यापारी नरेश कुमार गुप्ता ने मुहाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है। यह व्यापारी हैदराबाद में मेडिकल से जुड़ा व्यापार करता है। 8 अगस्त को व्यापारी के बेटे साईरमना की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल हयात में शादी के बाद स्टेज पर आशीर्वाद समारोह का आयोजन चल रहा था। रात करीब 11.30 बजे दूल्हे की मां के हाथ में मौजूद सफेद रंग का बैग उन्होंने फोटो सेशन के लिए मंडप के पास रखा, तभी मौका देखकर एक बच्चे ने नजर चुराकर बैग उठा लिया और मौके से फरार हो गया।
Read also:राजस्थान से बड़ी खबर, 225 वर्ग मीटर की इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य
पुलिस जुटी है जांच में
पुलिस चोरी के वीडियो को देखने के बाद चोरों के मौके से भागने का रूट चार्ज तैयार कर चोरों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों को कहना है कि आसपास के सीसीटीवी की हम लगातार जांच कर रहे हैं जल्द ही चोर और चोरी का सामान पुलिस की कब्जे में होगा।
Read also: महाकाल मंदिर में काफिला लेकर घुसा विधायक, डीएम-एसपी भड़के, सभी गाड़ियां जब्त..
मुहाना थाना इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातें,
आपको बता दें कि शहर के मुहाना मंडी इलाके में पिछले काफी समय से चोरों के हौसले बुलंद हैं यहां आए दिन चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं। थाने में आए दिन चोरी की वारदात की शिकायतें तो मिलती हैं लेकिन उनका कोई समाधान नहीं मिल रहा है।
पत्रकार कॉलोनी, केसर नगर, सुमेर नगर, धौलाई में अब तक कई कारों से पेट्रोल चोरी होने, घर के बाहर से बाइक और स्पोर्ट्स साइकिल चोरी के साथ-साथ, पानी की मोटर खोलकर ले जाने की सैकड़ों वारदातें हो चुकी हैं लेकिन इन चोरों पर नकेल कसने में मुहाना थाना पुलिस कामयाब नहीं हो पाई है।
