
वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ…
जयपुर के मालवीय नगर स्थित “पाथेय भवन सभागार” में वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य शुभारम्भ ।
“वरिष्ठ नागरिकों के पास ज्ञान, अनुभव का भंडार है, ऊर्जा है वे अपना अमूल्य समय समाज के कल्याण में खर्च करें “- हिरण्मय पंड्या
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय अधिवेशन बुधवार 19मार्च को जयपुर के मालवीय नगर स्थित पाथेय भवन सभागार में शुरु हुआ। आयोजन में देशभर के करीब 22 राज्यों के 400 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। अधिवेशन में बुधवार की चर्चा में तय हुआ कि चार प्रस्तावों के माध्यम से वरिष्ठजनों का सम्मानजनक जीवन स्तर होगा। इनमें 1. रेल्वे में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट तथा प्राथमिकता 2. बैंक ब्याज में वरिष्ठ जनों को 3 % अधिक ब्याज दर 3. आयुष्मान योजना से सभी वरिष्ठ नागरिकों का मुफ्त इलाज 4. सभी वरिष्ठ नागरिक को जीवनयापन पेंशन योजना में पेंशन मिले।
माता-पिता का प्यार बच्चों के लिए जीवन पर्यन्त एक समान होता है: पंड्या
इस अवसर पर अधिवेशन में शामिल हुए देशभर के परिसंघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष, हिरण्मय पंड्या ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक केवल आयु बढ़ने के कारण वरिष्ठ नहीं होते। उनके पास ज्ञान, अनुभव का भंडार है, ऊर्जा है, समय है। वे अपना अमूल्य समय समाज कल्याण में दे सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक परिसंघ ऐसे वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से समाज में पंच परिवर्तन के सपने को साकार करने का प्रभावी मंच है। संयुक्त परिवार में मां-बाप के महत्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि मां-पिता सौदा नहीं करते उनका प्यार बच्चों के लिए जन्म से मृत्यु तक एक समान रहता है। ये आज के युवाओं को समझाने की जरूरत है लेकिन उससे पहले हमें भी इस विषय को समझना होगा। साथ ही बच्चों को भी संयुक्त परिवार और माता पिता की जिम्मेदारी को समझना चाहिए
न्यूनतम पेंशन 9000 होनी चाहिए
वरिष्ठ नागरिकों के अधिकरों की बात करते हुए पंड्या ने कहा कि सातवें वेतन आयोग में पेंशन के लिए न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की गई है, उसके अनुसार सरकार को वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार कम से कम 9000 रूपए और अधिकतम 1.55 हजार रूपए पेंशन का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार को उसके हिसाब से पेंशन देनी चाहिए।
ये पदाधिकारी भी रहे मौजूद
वरिष्ठ नागरिक परिसंघ, राष्ट्रीय अध्यक्ष हसूभाई दवे की अध्यक्षता मे सम्पन्न प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या, गीता गोखले,स्वागताध्यक्ष समाजसेवी सुरेश पटौदिया, भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र हिंमते, वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वसंतराव पिंपलापुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सी. वी राजेश, भामस राजस्थान , जयंती लाल जी,प्रभारी असंगठित क्षेत्र, भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री हरि मोहन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक समिति,राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष विद्याधर शर्मा, महासचिव मोहनलाल मंच पर विराजमान थे। सभी मंच पर विराजमान अतिथियों का राजस्थानी साफा तथा भगवा उपरना ओढ़ाकर एवं बैज लगा कर स्वागत किया ।
बढ़ते वृद्धाश्रम वरिष्ठ नागरिकों और समाज के लिए चिंता का विषय: पिंपलापुरे
वरिष्ठ नागरिक परिसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वसंतराव पिंपलापुरे ने अपने संबोधन में कहा कि सनातन संस्कृति में अपने वरिष्ठजनों के आत्म सम्मान तथा उनकी सेवा को ही सर्वोपरि माना गया है l वरिष्ठ जनों के सेवा से प्राप्त आर्शीवाद से ही युवा पीढ़ी का कल्याण सम्भव है लेकिन आज समाज में बढ़ते वृद्धाश्रम और वरिष्ठजनों के प्रति अपनों के दुर्व्यवहार से आज बुजुर्गों के हालात गंभीर होते जा रहे हैं l वरिष्ठ नागरिक परिसंघ की यही भूमिका है। भारतीय मजदूर संघ कामगार संगठन के रूप में कार्य करता है और यही दोनों में मूलभूत अन्तर है। यह जानते हुए, समझते हुए संगठन कार्य कर रहा है l वरिष्ठ नागरिकों को अपने स्वाभिमान की रक्षा हेतु संगठन से जुड़ना चाहिए।
अपने ही खून के रिश्तों में सावधानी की आवश्यकता है: पाटोदिया
राष्ट्रीय अधिवेशन के स्वागताध्यक्ष समाजसेवी सुरेश पाटौदिया ने कहा कि अपने ज्ञान,कौशल,अनुभव से वरिष्ठजनों को स्वयं अपने जीवन स्तर को सम्मानजनक बनाना तथा अपने जैसे वरिष्ठ नागरिक को मदद करना है l सामजिक,आर्थिक सुरक्षा हेतु अपने ही खून के रिश्तों में सावधानी की आवश्यकता है l
वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के तीन चरण है
1)परिवार के मुखिया
2) सेवानिवृत्ति के बाद का जीवन और
3) सामाजिक कार्य करना है ।
इस कार्यक्रम में गणमान्य जेष्ठ नागरिक सर्वश्री असंगठित क्षेत्र के प्रभारी जयंतीलाल,वरिष्ठ प्रचारक कैलाश, पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा, एस.के. राठौड़, भामसंघ के पश्चिम क्षैत्र प्रभारी सी. वी. राजेश, विदर्भ विवेक देशपांडे, सुरेश चौधरी,रामराव नवघरे, दीनानाथ रूषला, नरेंद्र मित्तल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अगले चरण में आय व्यय का लेखा जोखा रखा गया तथा ताली बजाकर एवं भारत माता की जय बोलकर पारित किया गया ।
बुधवार को हुए अधिवेशन के सत्र में अंतिम सत्र प्रस्ताव सत्र रहा जिसमें
1. रेल्वे में वरिष्ठ नागरिकों को किराये में छूट तथा प्राथमिकता
2. बैंक ब्याज में वरिष्ठ जनों को 3 % अधिक ब्याज दर
3. आयुष्मान योजना से सभी वरिष्ठ नागरिकों का मुफ्त इलाज
4. सभी वरिष्ठ नागरिक को जीवनयापन पेंशन योजना में पेंशन मिले l चार प्रस्ताव पारित किए गए ।
कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल वर्मा, प्रदेश नागरिक समिति राजस्थान के महामंत्री तथा आभार प्रदर्शन संयोजक कैलाश जी बढ़ाया ने किया।