JECC में जयपुर ज्वैलरी शो का दूसरा दिन रहा खास, 14 हजार से ज्यादा विजिटर्स से दिखा उद्योग का जोश

JECC में जयपुर ज्वैलरी शो का दूसरा दिन रहा खास, 14 हजार से ज्यादा विजिटर्स से दिखा उद्योग का जोश

कलर्ड जेमस्टोन्स और डिज़ाइनर ज्वैलरी ने बटोरा आकर्षण

ताइवान प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी से बढ़ी जेजेएस की अंतरराष्ट्रीय पहचान

नॉलेज सेशंस, पिंक क्लब और ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल बने चर्चा का केंद्र

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित देश के प्रतिष्ठित बी2बी और बी2सी ज्वैलरी एग्जीबिशन – जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) का दूसरा दिन उद्योग के लिए खास उत्साह लेकर आया। वीकेंड के चलते शनिवार को 14,000 से अधिक आगंतुकों की मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि जयपुर ज्वैलरी शो व्यापार, डिज़ाइन और ज्वैलरी प्रेमियों का सबसे बड़ा मंच बन चुका है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 21दिसम्बर, रविवार, 2025

कलर्ड जेमस्टोन्स थीम पर सजा भव्य ज्वैलरी संसार

चार दिवसीय जयपुर ज्वैलरी शो में इस वर्ष “कलर्ड जेमस्टोन्स – शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर” थीम को खास तौर पर प्रस्तुत किया गया है। गोल्ड, डायमंड, कुंदन, पोल्की, सिल्वर ज्वैलरी और रंगीन रत्नों की विशाल रेंज ने आगंतुकों को आकर्षित किया।
डिज़ाइनर बूथ्स पर प्रदर्शित नए ट्रेंड्स, एक्सक्लूसिव कलेक्शंस और पारंपरिक कारीगरी व आधुनिक डिज़ाइन का अनूठा संगम शो की पहचान बना रहा।

read also:जयपुर ज्वैलरी शो-2025 का भव्य शुभारंभ, 13 देशों की भागीदारी से सजा जेम्स-ज्वैलरी का वैश्विक मंच

ताइवानी प्रतिनिधिमंडल जयपुर ज्वैलीरी शो

ताइवान प्रतिनिधिमंडल और अंतरराष्ट्रीय संवाद

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि आगंतुक केवल खरीदारी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे डिज़ाइनर्स और स्टॉल ओनर्स से सीधे संवाद कर ज्वैलरी निर्माण प्रक्रिया और बाजार के बदलते ट्रेंड्स को समझ रहे हैं। दूसरे दिन जेजेएस ऑर्गेनाइजिंग कमेटी और पहली बार भारत आए ताइवान प्रतिनिधिमंडल के बीच अहम बैठक हुई। प्रतिनिधिमंडल ने आयोजन की व्यवस्थाओं और व्यापारिक संभावनाओं की सराहना करते हुए भविष्य में भी जयपुर ज्वैलरी शो में भागीदारी की इच्छा जताई, जिससे जेजेएस की वैश्विक प्रतिष्ठा और मजबूत हुई।

अनकट डायलॉग्स और नॉलेज सेशंस ने बढ़ाया ज्ञान

दूसरे दिन ‘अनकट – अनफिल्टर्ड डायलॉग्स’ सेगमेंट में उद्योग से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। राजीव जैन और लक्ष्मी डायमंड्स के सीएमडी चेतन मेहता के बीच हुए कॉफी सेशन में ज्वैलरी के स्थायी मूल्य, गुणवत्ता और भविष्य की योजनाओं पर संवाद हुआ। जैन ने बताया कि अगले पांच वर्षों में जेजेएस को 2,000 बूथ्स तक विस्तारित करने की योजना है। इसके साथ ही GIA द्वारा ‘द अल्योर ऑफ नवरत्न’ और ‘द जयपुर इफेक्ट – द न्यू रोमांस ऑफ ग्लोबल लग्ज़री’ जैसे सेशंस में रत्नों की विशेषताओं और जयपुर की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डाला गया।

JECC में जयपुर ज्वैलरी शो का दूसरा दिन रहा खास, 14 हजार से ज्यादा विजिटर्स से दिखा उद्योग का जोश

पिंक क्लब और जयपुर ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल

बी2बी पवेलियन ‘पिंक क्लब’ इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहा। जेजेएस वाइस चेयरमैन दिनेश खटोरिया के अनुसार, पिंक क्लब में 74 प्री-फैब्रिकेटेड बूथ्स, एक्सक्लूसिव लाउंज, फ्री वाई-फाई और कॉम्पलीमेंट्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके साथ आयोजित 8वें जयपुर ज्वैलरी डिज़ाइन फेस्टिवल (JJDF) में 67 बूथ्स के जरिए युवा डिज़ाइनर्स, स्टार्टअप्स और प्रमुख संस्थानों ने अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत की। जेजेडीएफ के अंतर्गत क्यूरेट किए गए आर्टिसन्स पवेलियन ने पारंपरिक शिल्पकला की समृद्ध विरासत को मंच प्रदान किया। लाइव डेमोंस्ट्रेशन और आर्टिसन्स पवेलियन में कुंदन मीना, थेवा ज्वैलरी, जेमस्टोन कार्विंग जैसी कलाओं ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

read also:NEET फर्जीवाड़ा: राजस्थान के 11 डेंटल कॉलेजों पर 110 करोड़ का जुर्माना

जेजेएस इंडियन ज्वैलर डिज़ाइन अवॉर्ड्स 2025

इसी क्रम में जेजेएस–इंडियन ज्वैलर डिज़ाइन अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जहां 834 प्रविष्टियों में से 19 उत्कृष्ट डिज़ाइनों को सम्मानित किया गया। अभिनेत्री डायना पेंटी की मौजूदगी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समारोह को खास बना दिया।

———– 

#JaipurJewelleryShow, #JJS2025, #JECCJaipur, #JewelleryIndustry, #ColoredGemstones, #JJDF, Jaipur Jewellery Show, JJS 2025, JECC Jaipur, Coloured Gemstones, Jewellery Exhibition, Jaipur Jewellery Design Festival

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com