
द पैलेस स्कूल का ग्लोबत यूनिवर्सिटीज एडमिशन एवं काउंसलिंग फेयर
द पैलेस स्कूल की ओर आयोजित हुआ ग्लोबत यूनिवर्सिटीज एडमिशन एवं काउंसलिंग फेयर
साइंस मैथ्य और IT में AI को लेकर विभिन्न संभावनाओं के बारे जानकारी की हासिल
करियर काउंसलिंग के दौरान स्कूली बच्चाें ने अपनी उत्सुकता को किया शांत
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। द पैलेस स्कूल और ग्लोबल रीच के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जयपुर स्थित होटल मैरियट में वैश्विक अवसरों को प्रदर्शित करने वाले प्रतिष्ठित ग्लोबत यूनिवर्सिटीज एडमिशन फेयर का आयोजन किया गया। इस फेयर की खास बात ये रही कि यहां स्टूडेंट्स के लिए एक तरह से काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

द पैलेस स्कूल जयपुर का ग्लोबल यूनिवर्सिटी एडमिशन एंड काउंसलिंग फेयर में ADM जनक सिंह
स्टूडेंट्स ने पसंद के सब्जेक्ट और अपॉच्यूनिटीज को समझा
आयोजन में स्टूडेंट्स ने अपने शैक्षिक करियर के भविष्य की तैयारियों को लेकर विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आए काउंसलर्स से विभिन्न कोर्सेज और उनके महत्व के बारे में विस्तार से चर्चा की। जयपुर के विभिन्न स्कूलों से आए कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स ने काउंसलर्स से समझा कि कैसे भारत में टॉप रैंकिंग वाली यूनिवर्सिटीज में उन्हें अपने पसंद के सब्जेक्ट के साथ एडमिशन मिल सकेगा और उनके करियर में और क्या-क्या अपॉच्यूनिटीज उन्हें मिल सकती हैं।
read also:GMCH की डॉक्टर डॉ. नलिनी शर्मा को अंतरराष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान…
साइंस मैथ्स और AI को लेकर स्टूडेंट्स में नजर आई उत्सुकता
फेयर में आए स्कूली बच्चों ने ये भी जाना कि कैसे वो स्कॉलरशिप लेकर विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़कर अपने करियर को और भी बेहतर बना सकते हैं। बच्चों में खास तौर से साइंस बैगग्राउंड और आईटी फील्ड को लेकर खासा उत्साह नजर आया। आईटी में भी वर्तमान में चल रहे AI को लेकर भविष्य में उसके फायदों और AI तकनीक में संभावनाओं को लेकर अपनी उत्सुकता को शांत किया।

द पैलेस स्कूल जयपुर का ग्लोबल यूनिवर्सिटी एडमिशन एंड काउंसलिंग फेयर में पूर्णिमा कॉलेज के काउंसलर्स
दुनियाभर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज हुई फेयर में शामिल
द पैलेस स्कूल की ओर से आयोजित इस फेयर में देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर की प्रतिष्ठित यूनिर्वसिटीज ने प्रतिभागिता की। इस फेयर में शहर के कई जाने-माने विद्यालयों, कॉलेजों और एजुकेशनल संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक स्टूडेन्ट्स ने हिस्सा लिया। सभी यूनिवर्सिटीज ने अपने-अपने संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने और भारत के विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तृत रूप से विद्यार्थियों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में लगभग 30 से ज्यादा ग्लोबल यूनिवर्सिटीज ने अपनी सहभागिता निभाई।

द पैलेस स्कूल की जनसम्पर्क अधिकारी, शिल्पा सिंह सोनी।
मुख्य रूप से आस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों ने शीर्ष रैंक वाले संस्थानों के साथ अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई। इनमें प्रमुख :-
- मोनार्श विश्वविद्यालय ने फार्मेसी और फार्माकोलॉजी (2025)
- साउदर्न क्रॉस यूनिवर्सिटी (2025)
- मैक्वेरी यूनिवर्सिटी (ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 15 विश्वविद्यालयों में एक)
- मेलबर्न विश्वविद्यालय (वैश्विक रैंक 14)
read also:बंदूक ताने गोलियां दागते पहलगाम के ग्राउंड में दिखे आतंकी, सामने आई हमले की Exclusive तस्वीर
यूनाइटेड किंगडम विश्वविद्यालयों ने भी शीर्ष रैंक वाले संस्थानों के साथ अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करवाई जिनमें मुख्तया :-
- यॉर्क विश्वविद्यालय (2025) व दुनियाभर की विभिन्न प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज ने भाग लिया।
read also: भारत लेगा पहलगाम हमले का बदला; क्या ड्रोन, मिसाइल अटैक या बम गिराएगा, जमीनी जंग में कौन-सी अड़चनें
1000 से अधिक स्टूडेंट्स पहुंचे फेयर में
इस आयोजन में जयपुर शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों का शानदार रिस्पॉन्स रहा। जयपुर के सभी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने इस फेयर का लाभ उठाया। आयोजन के शुरुआत में सभी यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर और दुपट्टा ओढाकर विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर द पैलेस स्कूल से रमा दत्त (ट्रस्टी), उर्वशी वॉरमैन (प्रिंसीपल), जनक सिंह (एडीएम) और ग्लोबल रीच की और से पवन सोलंकी भी मौजूद रहे।