
हॉस्पिटल को जो इस मुकाम तक लाए, जितनी सराहना हो कम है- चेयरमैन डॉ. कीर्ति
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ने मनाया 19 वां स्थापना समारोह
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ कीर्ति कुमार जैन रहे मुख्य अतिथि
उदयपुर, dusrikhabar.com: जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ने बुधवार 14 अगस्त को अपना 19वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस मौके पर आयोजन के मुख्य अतिथि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ कीर्ति कुमार जैन ने अपने अस्पताल स्टाफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारे इस संस्थान को इस मुकाम पर लाने में जिसने भी सहयोग किया है वो सभी तारीफ के काबिल हैं। (GBH American Hospital, Udaipur celebrated its 19th foundation ceremony on 14th August)
read also: सबके विकास के लिए हमारा एक ध्येय होना चाहिए-मनीष तोषनीवाल

स्थापना दिवस के मौके पर डॉ कीर्ति जैन ने कहा कि जब उदयपुर और आसपास के लोगों को मेडिकल सुविधाओं की आवश्यकता थी, तब यह हॉस्पिटल उदयपुर ही नहीं आस-पास के जिलों में भी बेहतर चिकित्सा के लिए नींव का पत्थर साबित हुआ। डॉ कीर्ति जैन ने कहा कि आज जब हॉस्पिटल में लोगों के उपचार की तारीफ होती है तब मेरे माता, पिता और भाई के नाम पर समर्पित इस हॉस्पिटल के लिए मुझे खुशी होती है, साथ ही यहां के डॉक्टर्स, नर्सेज और अन्य स्टाफ द्वारा बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं पर गर्व होता है।
read also: कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर से दरिंदगी और हत्या से चिकित्सकों में भारी रोष
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक ने आयोजन में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल उदयपुर पहला हॉस्पिटल है जो, अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंड पूरा करता है। कार्यक्रम में ग्रुप डायरेक्टर आनंद झा, डायरेक्टर डॉ. सुरभि पोरवाल, डायरेक्टर डॉ. प्रिया जैन, अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के डीन डॉ. विनय जोशी, सीईओ ऑपरेशन्स प्रतीम तंबोली, डिप्टी मेडिकल सुप्रीडेंटेट डॉ. उद्भवसिंह सहित सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद रहे।
read also: मामे खान के वंदे मातरम् और मां तुझे सलाम पर झूमा ऑडिटोरियम…!
जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के 19वें स्थापना दिवस पर हॉस्पिटल के नर्सेज, डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांधा।
