
हार्डवेयर इनोवेशन का महाकुंभ: मणिपाल यूनिवर्सिटी में SIH का भव्य समापन
नवाचार का राष्ट्रीय मंच बना एमयूजे
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 हार्डवेयर एडिशन का भव्य समापन
स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 में एमयूजे में देशभर के युवा नवाचारियों ने दिखाया तकनीकी कौशल
देशभर की प्रतिभाओं ने दिखाया तकनीकी दम, चार टीमों ने जीता ₹1.5 लाख का पुरस्कार
AICTE के स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 ने एमयूजे में दिखाई युवा प्रतिभा की ताकत
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) एक बार फिर देश के नवाचार मानचित्र पर चमकती नजर आई, जब यहां स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 – हार्डवेयर संस्करण का सफलतापूर्वक समापन हुआ। लगातार चौथे वर्ष इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करते हुए एमयूजे ने यह साबित किया कि वह युवा नवाचार, तकनीकी समाधान और राष्ट्र निर्माण का एक मजबूत केंद्र बन चुका है। देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने यहां अपने हार्डवेयर आधारित नवाचारी प्रोटोटाइप प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।

नवाचार, ऊर्जा और समाधान का संगम
जयपुर में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 हार्डवेयर एडिशन के दौरान एमयूजे परिसर रचनात्मकता और समस्या-समाधान की प्रयोगशाला में तब्दील हो गया। देशभर से चयनित 20 फाइनलिस्ट टीमों ने विभिन्न सरकारी मंत्रालयों और संस्थानों द्वारा दी गई वास्तविक चुनौतियों पर आधारित हार्डवेयर समाधान प्रस्तुत किए। इनमें से चार उत्कृष्ट टीमों ने अपने प्रभावशाली नवाचार के दम पर SIH 2025 का खिताब जीतते हुए ₹1.5 लाख का पुरस्कार प्राप्त किया।

स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 हार्डवेयर एडिशन के विजेता
-
टीम सिक्स्थ सेंन्स (NIT वारंगल) – MoDoNER की परिवहन और लॉजिस्टिक्स थीम की विजेता
-
टीम बिल्ड जिल्लास (AISSMS कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे) – MoDoNER की आपदा प्रबंधन थीम की विजेता
-
टीम थिंक्ट्रोनिक्स (ADG इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, दिल्ली) – सिक्किम सरकार की कृषि, खाद्य प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास थीम की विजेता
-
टीम ओब्लिवियन ओवरवाच (GLA यूनिवर्सिटी, मथुरा) – AICTE की यात्रा और पर्यटन थीम की विजेता
इन टीमों ने यह सिद्ध किया कि भारतीय युवा नवाचार के जरिए जमीनी समस्याओं का तकनीकी समाधान देने में पूरी तरह सक्षम हैं।
समापन समारोह में दिग्गजों की गरिमामयी उपस्थिति
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष कामोठी, हेड (बिज़नेस एंड सर्विस), इंफोसिस जयपुर रहे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा “सीखते रहने की क्षमता को जीवन का सबसे बड़ा गुण बनाएं और सहयोग व योगदान को अपनी आदत बनाएं।” विशेष अतिथि के रूप में SIH मीडिया सलाहकार डॉ. पुनीत शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर एमयूजे प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर, प्रोवोस्ट डॉ. नीतू भटनागर, डीन डॉ. अजय कुमार, डॉ. ब्रजेश कुमार, तथा AICTE अधिकारी अंकुश गौरी और डीकन डेनी भी मंचासीन रहे।
ू
‘विकसित भारत’ की दिशा में युवा नवाचार
अपने स्वागत संबोधन में डॉ. करुणाकर ए. कोटेगर ने कहा कि निरंतर नवाचार ही विकसित भारत की नींव है, और स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन जैसे मंच युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। वहीं AICTE प्रतिनिधि डीकन डेनी ने SIH 2025 हार्डवेयर एडिशन की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एमयूजे की उत्कृष्ट मेजबानी और सुचारू आयोजन की सराहना की।
प्रतिभागियों ने कहा – “अविस्मरणीय अनुभव”
प्रतिभागियों और मेंटर्स ने मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की शानदार व्यवस्थाओं, तकनीकी सहयोग और प्रेरणादायी माहौल की खुलकर प्रशंसा की। कई टीमों ने इस यात्रा को “स्मरणीय” और “अविस्मरणीय अनुभव” बताया।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन
कार्यक्रम का समापन एमयूजे असिस्टेंट डायरेक्टर (ई-सेल) डॉ. उपेंद्र कुलश्रेष्ठ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। चार उत्कृष्ट नवाचारों, परिवर्तनकारी विचारों और बौद्धिक प्रतिभा के संगम के साथ स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025 हार्डवेयर एडिशन ने यह स्पष्ट कर दिया कि मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर देश में युवा-चालित तकनीकी प्रगति का एक प्रमुख केंद्र बन चुकी है।
————–
#SmartIndiaHackathon2025, #SIH2025, #ManipalUniversityJaipur, #MUJ, #AICTE, #YouthInnovation, #HardwareEdition, #ViksitBharat, Smart India Hackathon 2025, Manipal University Jaipur, SIH Hardware Edition, AICTE, Young Innovation, Developing India, Hardware Prototyping, Tech Solutions
