रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ का कल से भव्य आगाज़

रत्न एवं आभूषण के महाकुंभ ‘जयपुर ज्वैलरी शो’ का कल से भव्य आगाज़

23वें वर्ष में प्रवेश, जीआईए के अध्यक्ष प्रीतेश पटेल करेंगे उद्घाटन

1227 बूथ्स और 660 एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे बड़ा जेजेएस

‘कलर्ड जेमस्टोन्स’ थीम के साथ 50 हजार से अधिक विजिटर्स की उम्मीद

जयपुर, dusrikhbar.com। देश के नंबर वन बी2बी एवं बी2सी ज्वैलरी इवेंट ‘जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस)’ का 23वां संस्करण 19 से 22 दिसंबर 2025 तक जयपुर के सीतापुरा स्थित नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने जा रहा है। रत्न एवं आभूषण उद्योग के इस महाकुंभ का उद्घाटन जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका, इंक. (जीआईए) के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीतेश पटेल द्वारा किया जाएगा।

read also:डॉ. अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का मिला सम्मान

इस वर्ष जेजेएस का आयोजन ‘कलर्ड जेमस्टोन्स – शेपिंग ड्रीम्स इन एवरी कलर’ थीम के अंतर्गत किया जा रहा है। जेजेएस दिसंबर शो के रूप में विश्वभर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है, जहां देश-विदेश के नामी ज्वैलर्स अपनी नवीन डिज़ाइन और उत्कृष्ट कारीगरी प्रस्तुत करते हैं।

read also:लखनऊ में कोहरे की वजह से रद्द हुआ था IND vs SA टी20 मैच, अब टिकट के पैसे होंगे वापस

जेजेएस के मानद सचिव राजीव जैन ने बताया कि वर्ष 2025 में यह शो 1227 बूथ्स और 660 एग्जीबिटर्स के साथ अब तक का सबसे विशाल आयोजन होगा। इनमें 624 गोल्ड ज्वैलरी, 314 लूज जेमस्टोन्स, 74 सिल्वर ज्वैलरी और 74 एलाइड मशीनरी के बूथ्स शामिल हैं। ज्वैलरी सेक्शन में लगभग 66 प्रतिशत डिजाइनर बूथ्स शो की खास पहचान होंगे।

read also:एनजीओ ने 8 महीने से 18 महिला-पुरुषों को रखा बंधक: लव मैरिज पर पुलिस ने संस्था में रखा तो किया अश्लील व्यवहार, लड़कियां बोलीं- घर जाना है

जेजेएस के वाइस चेयरमैन दिनेश खटोरिया ने कहा कि 67 बूथ्स से शुरू हुआ यह शो आज 23 वर्षों की यात्रा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता शारदा जेजेएस की ब्रांड एम्बेसेडर हैं। साथ ही, डिजाइनर्स को प्रोत्साहित करने के लिए 8वां जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (JJDF) भी आयोजित किया जा रहा है।

read also:शिल्पा शेट्टी के घर पर आयकर विभाग का छापा, बैस्टियन रेस्टोरेंट विवाद मामले के बाद बड़ा एक्शन

जेजेएस प्रवक्ता अजय काला ने बताया कि दिसंबर शो के रूप में जेजेएस लगभग 50,000 देशी-विदेशी विजिटर्स को आकर्षित करता है। शो में बिजनेस विजिटर्स के लिए समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक और आम विजिटर्स के लिए दोपहर 1:30 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। विजिटर्स की सुविधा हेतु निशुल्क शटल, सुरक्षा, मेडिकल और दमकल की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।

————– 

#JaipurJewelleryShow, #JJS2025, #ColoredGemstones, #IndianJewelleryIndustry, #GIA, #PriteshPatel, #JewelleryExpo, #JaipurNews, Jaipur Jewellery Show 2025, Coloured Gemstones Theme, JJS 23rd Year, Indian Jewellery Industry, Designer Jewellery, International Exhibitors, B2B and B2C Jewellery Show, Jaipur Jewellery Hub

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com