
सरकार करे गौ हत्यारे दोषियों पर कार्रवाई नहीं तो गौभक्त सड़कों पर उतरकर करेंगे विरोध…
जयपुर में राष्ट्रीय हिंदू महासभा की प्रेसवार्ता
मंगलवार को नागौर प्रशासन द्वारा 70 ट्रकों में गौवंश की तस्करी में प्रशासन की संदिग्ध भूमिका का लगाया आरोप
सरकार से गोवंश की तस्करी के बढ़ते मामलों पर और गोवंश के हटवाड़े पर रोक लगाने की मांग की
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
जयपुर, (dusrikhabar.com)। प्रदेश में गौवंश की तस्करी के मामले बढऩे पर हिंदूवादी संगठनों ने चिंता जताते हुए इस पर रोक की मांग उठाई है। अनेक संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्थान में गौवंश की तस्करी निरंतर जारी है। अब तो खुले आम पुलिस प्रशासन की मिलीभगत भी सामने आ चुकी है। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति कुछ नहीं हो सकती। लगातार हो रही गौतस्करी से गौभक्तों, राष्ट्रभक्तों और सनातनियों को भारी चिंता है। दो दिन पूर्व ही नागौर से 70 ट्रकों में करीब चार सौ गौवंश को प्रशासन द्वारा एक्सकोर्ट कर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था। प्रदेश में हटवाड़े लगाकर गोवंश को बेचा जा रहा है। जबकि गौवंश के हटवाड़े पर सरकार की रोक है। किसान का सेवा के लिए गौवंश को खरीदना समझने में आता है। लेकिन ज्यादातर गौवंश को तस्कर ही खरीद रहे हैं। वे गायों को मार कर मांस का निर्यात करने के उद्देश्य से ऐसा करते हैं। यह बहुत ही चिंतनीय विषय है।
read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
नागौर में गोवंश के हटवाड़े पर 2015 से प्रतिबंध है, लेकिन आज भी गायों की बड़ी संख्या में खरीद फरोख्त होती है। नागौर मेले से 70 गाडिय़ां निकली थी। आगे पुलिस उन्हें एक्कॉर्ट करती हुई चल रही थी। करीब 52 गाडिय़ों को गौसेवकों ने पीछा कर रोका। उनमें करीब 400 गोवंश था। गौभक्तों ने प्रशासन और ट्रक के ड्राइवरों इस बाबत पूछा तो कोई भी जवाब देने की स्थिति में नहीं था कि गौवंश को कहां ले जाया जा रहा था। नियमानुसार एक ट्रक में 6 से ज्यादा गोवंश नहीं हो सकता, लेकिन उन ट्रकों में 10 से 12 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरा हुआ था। जिसमें कई गाय तो मर चुकी थी, कई अधमरी थी। बांसवाड़ा में मध्य प्रदेश राज्य की सीमा पर पुलिस ने अपने राज्य की सीमा में इन गाडिय़ों को प्रवेश करने से रोक दिया तो वहां जाम की स्थिति बन गई।
read also:कला और कलाकार का हो संरक्षण: दिया कुमारी
मुख्यमंत्री कराएं प्रकरण की जांच
कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार मुगलकालीन शासन में बहन-बेटियों की बोली लगाकर बेचा जाता था, आज देश में गोवंश की बोली लगाई जा रही है। यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बड़े संवेदनशील व्यक्ति हैं। हम उनसे मांग करते हैं इस प्रकरण की तहकीकात कराएं। प्रशासन के जो लोग इसमें लिप्त हैं, तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है तो देशभर के गौ भक्तों को एकत्र कर बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
read also: वक्फ कानून पर किसके पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला, हिंदू-मुस्लिम दोनों की कैसे हुई जीत…
गाय को दें राज्य माता का दर्जा
संवाददाता सम्मेलन में क्रांतिकारी संत प्रकाश दास जी महाराज, हिंदूवादी योद्धा राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक, छगन सिंह राठौड़, गौ माता टाइगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस टाइगर, गौ सांसद सुरेंद्र सिंह अचलपुरा एवं अन्य सनातनी उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में प्रदेश में गौ तस्करी पर हमेशा के लिए रोक लगाने के लिए गाय को महाराष्ट्र की तरह राज्य माता का दर्जा देने की मांग की।