किसी फ्लाइट को उड़ाने जैसा है अनुभव, वोल्वो EX30: भारत में जल्द होगी लॉन्च, सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV…

किसी फ्लाइट को उड़ाने जैसा है अनुभव, वोल्वो EX30: भारत में जल्द होगी लॉन्च, सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक SUV…

वोल्वो कार इंडिया की बेहतरीन पेशकश, ईवी सैग्मेंट में इससे बेहतर कोई नहीं 

एसयूवी में शानदार स्पेस के साथ-साथ ड्राइविंग और सुरक्षा का नायाब कॉम्बीनेशन 

वोल्वो EX30 की ड्राइविंग में विमान उड़ाने जैसा अनुभव  

नवीन सक्सेना,

वोल्वो कार इंडिया (Volvo Car India) ने अपनी नई और बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक SUV EX30 पेश कर दी है। यह कार अक्टूबर 2025 में आधिकारिक रूप से लॉन्च होगी और तब इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा। इस कार की टेस्ट ड्राइव राजस्थान समेत देशभर की वोल्वो डीलरशिप पर उपलब्ध है। बेंगलुरु के होसकोटे प्लांट में असेंबल की जा रही EX30 अब तक की सबसे पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है।

read also:27 अगस्त को घर-घर विराजेंगे विघ्नहर्ता गणेश, आज गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीदी का महामुहूर्त

आपको बता दें कि बुधवार को जयपुर में टोंक रोड स्थित वोल्वो के शोरूम राजस्थान वोल्वो पर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों को आमंत्रित कर उन्हें इस कार को चलाने, इसके खास फीचर्स के बारे में जानने और अपना अनुभव शेयर करने का मौका करना था।

वोल्वो EX30 की जयपुर में टेस्ट ड्राइव लेने के बाद वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव

वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव

दूसरी खबर के एडिटर विजय श्रीवास्तव ने  EX30 वोल्वो कार की टेस्ट ड्राइव ली। उन्होंने बताया कि इस कार को चलाने में किसी विमान को उड़ाने जैसा अनुभव मिला। इस कार की ड्राइविंग सीट पर बैठकर ऐसा लगा मानो आप किसी छोटे विमान के कॉकपिट में बैठकर विमान उड़ा रहे हों। शांत और आवाज की गति से दौड़ने वाली कार वाकई एक अद्भुत अहसास कराती है। उन्होंने बताया कि इस कार की खास बात ये कि अपने सैग्मेंट में सबसे सुरक्षित और नए नए फीचर्स से भरपूर एसयूवी है। भारतीय सड़कों के अनुकूल यह कार अपर मिडिल क्लास के बजट में उपलब्ध होगी। 

एक अन्य पत्रकार गोविंद सिंह ने वोल्वो की कार EX30 की सवारी करने के बाद कहा कि इस कार में पीछे बैठना भी एक सुखद अनुभव रहा, इस कार का कैबिनट एकदम शांत है, पीछे की सीट पर तीन लोगों के बैठने की पूरी स्पेस है और पूरा कम्फर्ट इस कार को और अधिक उपयोगी बनाता है। 

read also:उज्जैन में आकाशवाणी केंद्र की तैयारियां अंतिम चरण में, चयन प्रक्रिया शुरु…

जयपुर में वोल्वो EX30 EV

वोल्वो कार राजस्थान वोल्वो के डीलर प्रिंसिपल साईं गिरधर की मानें तो ईवी एसयूवी सैग्मेंट में EX30 सबसे किफायती और फीचर्स से फुल्ली लोडेड कार है जो भारतीय बाजार में अपना प्रभाव जमाने वाली है। यह कार भारत कार लवर्स को बेहुद सुखद अनुभव देगी। राजस्थान वोल्वो के बिजनेस मैनेजर, सेल्स, प्रणय प्रताप सिंह ने EX30 ईवी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार में वोल्वो की अन्य ईवी कारों के मुकाबले कुछ और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो कार में बैठे लोगों को और अधिक सुरक्षा प्रदान करते हैं।   

read also:आज का वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष राशिफल: 21 अगस्त 2025, गुरुवार

कार के फीचर्स के बारे में :- 

पर्यावरण-अनुकूल और सुरक्षित कार

नई Volvo EX30 को वोल्वो की अब तक की सबसे ग्रीन और सस्टेनेबल कार बताया जा रहा है।

  • इसमें इस्तेमाल हुआ रीसाइकल्ड डेमिन, PET बोतलें, एल्युमिनियम और PVC पाइप का मटीरियल इसे और खास बनाता है।

  • यूरो NCAP सेफ्टी टेस्ट में इसे फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

  • इसमें सेफ स्पेस टेक्नोलॉजी, 5 कैमरे, 5 रडार और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर शामिल हैं।

  • इंटरसेक्शन ऑटो ब्रेक, डोर-ओपनिंग अलर्ट और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम इसकी सुरक्षा को और बेहतर बनाते हैं।

वोल्वो EX30 EV कार का इंटीरियर

लग्ज़री इंटीरियर और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी

EX30 का इंटीरियर पूरी तरह से स्कैंडिनेवियन डिज़ाइन पर आधारित है।

  • इसमें 5 अलग-अलग एम्बिएंट लाइटिंग थीम और साउंड का विकल्प है।

  • नया हरमन कार्डन साउंडबार कॉन्सेप्ट, 1040W एम्पलीफायर और 9 हाई-परफॉर्मेंस स्पीकर्स दिए गए हैं।

  • 12.3 इंच की हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंट्रल डिस्प्ले में गूगल बिल्ट-इन, 5G कनेक्टिविटी और OTA अपडेट्स मिलते हैं।

  • कार को NFC कार्ड और Volvo Car App के ज़रिए डिजिटल की के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

read also:सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 82,150 पर कारोबार कर रहा: निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी, बैंकिंग और IT शेयर्स में बढ़त

दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल रेंज

Volvo EX30 Single Motor – Extended Range में दी गई खूबियाँ:

  • पावर – 272 hp

  • टॉर्क – 343 Nm

  • बैटरी – 69 kWh (Li-Ion)

  • रेंज (WLTP) – 480 किमी

  • एक्सेलेरेशन – 0-100 किमी/घंटा सिर्फ 5.3 सेकंड में

  • बैटरी वारंटी – 8 साल / 1,60,000 किमी

  • टॉप स्पीड – 180 किमी/घंटा

  • स्टोरेज स्पेस – फ्रंट 7 लीटर, रियर 318 लीटर

read also:सिंगल चार्ज में 935 KM, स्वीडन की इलेक्ट्रिक SUV ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

अवार्ड्स और उपलब्धियाँ

Volvo EX30 को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं –

  • Red Dot Award: Best of the Best Product Design 2024

  • World Urban Car of the Year 2024

भारत में वोल्वो का विस्तार

वोल्वो ने भारत में 2007 से अपनी पहचान बनाई और आज देशभर में 25 डीलरशिप संचालित कर रही है। इनमें जयपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ और इंदौर जैसे बड़े शहर शामिल हैं।

read also:वेदांता के डीमर्जर प्लान पर सरकार की आपत्ति: कहा- कंपनी ने डिमर्जर से जुड़ी कई अहम जानकारियों को छिपाया, शेयर 2% गिरा

—————— 

Volvo EX30, वोल्वो इलेक्ट्रिक कार, Volvo SUV India, Volvo Car Launch 2025, वोल्वो EX30 रेंज, Volvo Electric SUV Price,Volvo EX30, वोल्वो EX30 भारत लॉन्च, Volvo EX30 Electric SUV, वोल्वो नई इलेक्ट्रिक कार, Volvo Cars India, Volvo Electric SUV Price, Volvo EX30 Features, Volvo EX30 Range, Volvo EX30 Test Drive Jaipur, Volvo Electric Vehicle India, Volvo EX30 Safety Features, Volvo EX30 Interiors, Volvo Luxury Cars India, Electric SUV India 2025, वोल्वो इलेक्ट्रिक कार राजस्थान,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com