
अंधेरे में ट्रक छोड़ भागा ड्राइवर, गुजरात जा रही 25लाख की अवैध शराब जब्त…!
उदयपुर पुलिस ने पकड़ी 25 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब
ट्रक से पुलिस को केवल 235 कार्टन मिले…?
उदयपुर, dusrikhabar.com: प्रतापनगर थाना पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिसमें चालक मौका देखकर फरार हो गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गुजरात तस्करी कर ले जाई जा रही 25लाख की अवैधर शराब पकड़ी, इस ट्रक में 235 कार्टन जब्त किए हैं।
प्रतापनगर थानाधिकारी भरत योगी ने बताया- शनिवार रात हाइवे पर गश्त के दौरान एक ट्रक जिसमें तस्करी की शराब भरी थी, उसका चालक पुलिस अचानक सामने देखकर भागने लगा, पुलिस ने करीब 2 किलोमीटर तक उसका पीछा किया लेकिन पुलिस को चकमा देकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक भाग निकला। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरु कर दी है।
TAGS @BhajanlalBjp@govtofrajasthan@narendramodi#@ashokgehlot51#@SachinPilot#bjprajasthan#breakingnews#dusrikhabar#jaipur#rajasthan#rajasthan news#rajasthangovt#RajasthanNews#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#udaipurbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarias associationRajasthan politicsTrendingnewsudaipur excise
