पहलगाम में आतंकी हमला, अब तक 27 लोगों की मौत, PM लौटे सऊदी दौरे से, शाह पहुंचे पहलगाम, घायलों में जयपुर के लोग भी

पहलगाम में आतंकी हमला, अब तक 27 लोगों की मौत, PM लौटे सऊदी दौरे से, शाह पहुंचे पहलगाम, घायलों में जयपुर के लोग भी

कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकी हमला

27 लोगों की मौत, कई घायलों में जयपुर के टूरिस्ट भी शामिल

Pahalgam/Jaipur (Dusrikhabar.com)। कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में देश के विभिन्न राज्यों से 40 से ज्यादा लोगों का टूरिस्ट ग्रुप यहां घूमने आया था, सभी टूरिस्ट खुले मैदान में थे। आसपास ही 4 से 5 छोटी-छोटी दुकानें हैं, कुछ टूरिस्ट दुकानों के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठ गए और कुछ टूरिस्ट आसपास मैदान में बैठे थे।

Read Also: Namo Bharat Rapid Rail, Amrit Bharat Express: PM Modi To Flag Off Five Trains In Bihar On April 24

3-5  मिनट तक गोली चलाते रहे आतंकी

अचानक जंगल की तरफ से दो लोग आए और उन्होंने एक टूरिस्ट से नाम पूछा अपना नाम बताने पर जंगल से आए लोगों में से एक टूरिस्ट की ओर इशारा करके बोला- ये मुस्लिम नहीं है। इसके बाद पिस्टल निकाली और टूरिस्ट के सिर में गोली मार दी। करीब 3-5  मिनट तक गोली चलाते रहे आतंकी। टूरिस्ट्स और दुकानदारों को समझ आ गया कि ये आतंकी हमला है। एक टूरिस्ट के मरने की खबर आई और रात के 11 बजते-बजते मौतें बढ़कर 27 हो गईं।

Read Also: बाल विवाह रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन का अलर्ट मोड

 

हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए

दूसरीखबर ने हमले के दौरान मौजूद टूरिस्ट, पुलिस और डिफेंस एक्सपर्ट से हमले के तरीके, टाइमिंग और वजहों पर बात की। एक्सपर्ट मानते हैं कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे। लोकल मिलिटेंट टूरिस्ट पर हमला नहीं करते। ये हमला उन्होंने हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए किया है। पहलगाम में हुआ हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है। हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। इसका सुप्रीम कमांडर शेख सज्जाद गुल है। श्रीनगर में पैदा हुआ शेख सज्जाद अभी पाकिस्तान में है।

Read Also: भारत अमेरिका के बीच ट्रैड समझौता जल्द, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का इशारा…!

प्रत्यक्षदर्शी क्या बोले?

आतंकी झाड़ियों के पीछे छिपे थे, पिस्टल से फायरिंग की, मौके पर मौजूद दुकानदारों के मुताबिक, आतंकियों ने दुकानों से कुछ दूर झाड़ियों से फायरिंग की। गोलियां लगने से 4 से 5 टूरिस्ट वहीं गिर गए। फायरिंग के बाद आतंकी भाग गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने घायलों की मदद की।

हमले में मरने वालों में लोकल कश्मीरी और विदेशी भी शामिल हैं। विदेशी नागरिक नेपाल और सऊदी अरब के हैं। जयपुर के टुरिस्ट भी घायलों में शामिल हैं, स्पॉट पर ही कई लोगों की मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद आर्मी के जवान आए और तिरपाल से सभी डेडबॉडी ढंक दीं। आतंकियों की तलाश जारी है।

 

पीएम मोदी लौटे भारत, अमित शाह पहुंचे पहलगाम

हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ा। प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली लौट आए हैं। पीएम ने हमले की निंदा करते हुए कहा कै कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम पहुंच गए हैं जहां वे मौका मुआयना कर सुरक्षा अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ले रहे हैं। 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com