शान और श्रद्धा से निकली तीज माता की सवारी, रंग-बिरंगे लोक रंगों में सराबोर हुआ गुलाबी नगर

शान और श्रद्धा से निकली तीज माता की सवारी, रंग-बिरंगे लोक रंगों में सराबोर हुआ गुलाबी नगर

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पहली बार की भव्य महाआरती, छोटी चौपड़ बना सांस्कृतिक संगम

शाही लवाजमा, लोक कलाकारों की झांकियां और लहरियों में सजी महिलाएं बनीं उत्सव की शोभा

डीओआईटी की मदद से राज्य भर में 200 स्क्रीन पर हुआ रंगारंग तीज महोत्सव का लाइव प्रसारण

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,(dusrikhabar.com)।  राजस्थान की राजधानी जयपुर रविवार को पूरी तरह तीज माता की भक्ति, शाही ठाठ और लोक रंगों में डूब गई। राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित तीज महोत्सव-2025 के पहले दिन तीज माता की पारंपरिक सवारी ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। तीज महोत्वस में देशी विदेशी पर्यटक शामिल हुए। वहीं तीज माता की शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। 

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors

read also:28 जुलाई 2025: श्रावण का तीसरा सोमवार और विनायक चतुर्थी का महासंयोग, जानिए आज का पंचांग और अपना भाग्यांक

ये अतिथि रहे मौजूद

उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर पहली बार छोटी चौपड़ पर विशाल मंच से तीज माता की सवारी की भव्य महाआरती की। उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन कला एवं संस्कृति राजेश यादव, पर्यटन आयुक्त रुक्मणि रियाड़, जयपुर नगर निगम हेरिटेज कुसुम यादव, जयपुर नगर निगम ग्रेटर सौम्या गुर्जर और आम नागरिक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।  

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors governor haribhau diya kumari dy. CM

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors vasudev devnani diya kumari

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors Satpal maharaj

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors Somya gurjar diya kumari

तीज माता की शोभायात्रा ने रचा लोक संस्कृति का महाकाव्य

जनानी ड्योढ़ी से त्रिपोलिया गेट होते हुए तालकटोरा पार्क तक निकाली गई तीज माता की शोभायात्रा में राजस्थान की जीवंत लोक परंपराएं बिखरी नजर आईं। 200 से अधिक लोक कलाकारों ने शेखावाटी का गैर नृत्य, कालबेलिया, चरी, हेला ख्याल, कठपुतली, बहुरूपिया, मोर नृत्य और कच्छी घोड़ी जैसे लोक रंग प्रस्तुत कर जयपुर को एक रंगमंच में तब्दील कर दिया।

read also:तीज महोत्सव में रंग-बिरंगी छटा: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने क्राफ्ट एंड फूड मेले का किया उद्घाटन

बहुरुपिया कलाकार ने नारद, श्रीकृष्ण, शंकर भोले जैसे अपने बहुरूपों से मोहित किया। अंतराष्ट्रीय पूरणनाथ सपेरा ने अपनी मधुर स्वर लहरी से एवं कालबेलिया नृयंगानाओं ने अपनी मोहक नृत्य कला से दर्शकों की करतल ध्वनि से वातावरण गुंजायमान कर दिया। चरी नृत्य, हेला ख्याल की शानदार प्रस्तुतियों की झाकियों के बाद जयपुर के अंतराष्ट्रीय कठपुतली कलाकार राजू भाट ने अपनी अंगुलियों की धुन पर कठपुतलियों का नर्तन करवाकर राजस्थान की अंतराष्ट्रीय कला पहचान का परिचय दिया।

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors

read also:हेल्थ किस ब्लड ग्रुप के लोगों को दिमाग चलता है सबसे तेज? इस स्टडी में सामने आ गई हकीकत

राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले राजस्थान पर्यटन की पहचान कलाकारों तेजपाल नागौरी के दल ने भी अपनी कच्छी घोड़ी और बांक्या वादन से समाबांध दिया। ध्वज वाहकों की हाथियों की शाही सवारी, ताल से ताल मिला गीत को बैंड वादकों को दल ने मधुर स्वरलहरियों से सभी मन्त्रमुग्ध कर दिया। लाल कपड़े से सजे हुए बैल, बैल गाड़ी चालक भी लाल कपड़ों में उसके पीछे ऊंटों की कतार, जिन पर पारम्परिक राजस्थानी वेशभूषा पहने हुए और तलवार के साथ मूछों को भी तान कर चल रहें थे, जो राजस्थान की रणबंकुरी संस्कृति को शान से पेश करती है।

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors kalbeliya dance

read also:76वां जिला स्तरीय वन महोत्सव में भीड़ नहीं जुटा पाया उदयपुर जिला प्रशासन, चुनिंदा लोग, स्कूली बच्चे पहुंचे…

मोर डांस और बड़ा नंगारा नाद करता सुनाई दिया। शाही घोड़ों की सवारी और फिर शाही बग्गियां और फिर सजे धजे हाथियों की लंबी कतार दिखाई दी। और फिर वो सर्व प्रतिक्षित वो क्षण आया जब तीज माता की भव्य सवारी त्रिपोलिया गेट से अवतरित होती दिखाई। सबसे पहले लाल बग्घी, बैंड टोली और तीज माता की सवारी आई। त्रिपोलिया के दोनों ओर खचखच दर्शकों ने तीज माता के जयकारे लगाये।

घोड़े-बग्घियां, बैलगाड़ियां, शाही हाथी, ऊंटों की कतारें, सभी पारंपरिक वेशभूषा में सजे दिखाई दिए। हर दृश्य में राजस्थान की संस्कृति, परंपरा और आत्मा झलकती रही। तीज माता की लाल बग्घी के दर्शन होते ही दर्शकों से भरी गलियों में “तीज माता की जय” के जयकारे गूंज उठे।

read also:वन महोत्सव में उदयपुर होटल इंडस्ट्री ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, पौधों के संरक्षण का लिया संकल्प…

Teej Mata's procession started with pomp and reverence, Pink City was drenched in colorful folk colors

महिलाओं की भागीदारी बनी आकर्षण का केंद्र

महिलाओं की पारंपरिक लहरिया साड़ियों में सजी झांकी, सिर पर कलश रखे, गीत गाती नृत्य करती नारियां राजस्थान की शक्ति और सौंदर्य का जीवंत उदाहरण बनीं। सवारी में महिला पंडितों द्वारा तीज माता का पूजन कर नारी सशक्तिकरण का भी संदेश दिया गया।

प्रसारण और तकनीकी साझेदारी

राज्य के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीओआईटी) की मदद से इस रंगारंग आयोजन का सीधा प्रसारण राज्य भर में 200 से अधिक बड़ी स्क्रीन पर किया गया। साथ ही विभिन्न टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया के माध्यम से भी तीज महोत्सव को देश-दुनिया तक पहुंचाया गया।

read also:उदयपुर में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट: सलूंबर कलेक्टर ने स्कूलों में 2 दिन छुट्टियां की, लबालब उदयसागर झील से पानी जा रहा वल्लभनगर बांध में

————– 

तीज महोत्सव 2025, तीज माता की सवारी, दिया कुमारी महाआरती, जयपुर तीज शोभायात्रा, राजस्थान लोक कला, तीज उत्सव जयपुर, लोक कलाकार जयपुर, महिला पंडित तीज पूजन, तीज प्रसारण स्क्रीन, #TeejMataKiSawari, #JaipurTeej2025, #DayaKumariAarti, #RajasthanFestivals, #LokKalakar, #TeejMahotsav, #JaipurCulture, #TeejMata, #RajasthanTourism, #WomensFestival ,#RangiloRajasthan, #TeejLiveStreaming,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com