जयपुर में 27-28 जुलाई को तीज महोत्सव: पहली बार छोटी चौपड़ पर महाआरती, दिया कुमारी ने दी शुभकामनाएं

जयपुर में 27-28 जुलाई को तीज महोत्सव: पहली बार छोटी चौपड़ पर महाआरती, दिया कुमारी ने दी शुभकामनाएं

सिटी पैलेस से शुरू होगी तीज माता की शाही सवारी, पारंपरिक झांकियों और लोक कलाकारों से सजेगी शोभायात्रा

उपमुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं की ली समीक्षा, कहा – “ऑफ सीजन को भी पर्यटन सीजन में बदलने का प्रयास”

नवीन सक्सेना,

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजधानी जयपुर एक बार फिर परंपरा, रंग और उल्लास से सराबोर होने जा रही है। 27 और 28 जुलाई को शहर में भव्य तीज महोत्सव 2025 का आयोजन होगा, जिसमें देश-विदेश से पर्यटकों के आने की उम्मीद है। पहली बार छोटी चौपड़ पर तीज माता की शोभायात्रा के दौरान महाआरती का भव्य आयोजन किया जाएगा।

read also:राजस्थान को गर्व: मदन राठौड़ और पी. पी. चौधरी को मिला प्रतिष्ठित “सांसद रत्न अवार्ड”

दिया कुमारी ने पर्यटन विभाग के उप निदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत से मेले को लेकर तैयारियों पर जानकारी ली और मौका मुआयना किया। उन्होंने छोटी चौपड़ पर बना रहे डोम और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से मौके पर चर्चा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा यह सीजन टूरिज्म के हिसाब से होता है ऑफ सीजन, लेकिन हमारा प्रयास है कि ऑफ सीजन में भी पर्यटक राजस्थान आएं। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों को तीज की शुभकामनाएं देते हुए इसे महिलाओं का “श्रद्धा, परंपरा और उत्सव का पर्व” बताया।

read also:‘स्वयं सिद्धा राखी तीज मेले’ में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, लघु उद्योगों की सराहना की

Teej festival for the first time...!

शाही सवारी का रूट:

  • सिटी पैलेस (जनानी ड्योढ़ी) से शुरू होकर, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, गंगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी।

  • शोभायात्रा में ऊंट, बैलगाड़ी, बग्घी, पारंपरिक नर्तक दल, लोक वाद्य यंत्र और लोक कलाकार भाग लेंगे।

read also:चित्तौड़गढ़ में पहली बार निकलेगी डाक कांवड़ यात्रा: भीलवाड़ा त्रिवेणी संगम से रवाना होंगे शिव भक्त, 200 कांवड़िए जल लाएंगे

क्राफ्ट एंड फूड बाजार:

  • पोंड्रिक पार्क, तालकटोरा में Craft & Food Bazaar – दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा खुला।

  • राजस्थानी व्यंजन, लोक संगीत, हस्तशिल्प प्रदर्शनी और मेहंदी, झूले, घेवर जैसे पारंपरिक अनुभव होंगे मुख्य आकर्षण।

सुरक्षा और व्यवस्थाएं:

  • हर मार्ग और प्रवेश द्वार पर सख्त सुरक्षा जांच

  • उपमुख्यमंत्री ने छोटी चौपड़ पर चल रहे डेकोरेशन, डम निर्माण और अन्य तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।

  • उन्होंने कहा, “यह टूरिज्म के लिहाज से ऑफ सीजन होता है, लेकिन हमारा प्रयास है कि इस समय भी पर्यटक जयपुर आएं।”

read also:बीकानेर में बिजली-चोरी में 74 लोगों पर 28-लाख का जुर्माना: कसाईयों की बारी में BKESL की बड़ी कार्रवाई; 234 किलोवाट बिजली चोरी का खुलासा

————– 

जयपुर तीज महोत्सव 2025, तीज माता की शाही सवारी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, छोटी चौपड़ महाआरती, Craft and Food Bazaar जयपुर, तीज महोत्सव जयपुर, दिया कुमारी तीज, जयपुर फेस्टिवल, शाही तीज यात्रा, राजस्थान संस्कृति, छोटी चौपड़ महाआरती, राजस्थानी शिल्प, घेवर और मेहंदी, जयपुर लोक कलाकार, तीज सुरक्षा व्यवस्था, #TeejFestival2025, #DiyaKumari, #JaipurTeejMela, #RajasthanFestivals, #ShekhawatiCulture, #ChhotiChaupad, #ShahiSawari, #CraftAndFoodBazaar, #RajputanaTradition, #WomenFestival, #घेवर, #मेहंदी, #राजस्थानी_व्यंजन,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com