टमटम और सैर सपाटा…! “अनाड़ी बाबू…?”

टमटम और सैर सपाटा…! “अनाड़ी बाबू…?”

अनाड़ी बाबू…

टमटम और सैर सपाटा…!

एक हाकिम का रसीला अंदाज और अक्खड़पन…!

अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग व्यवहार

अपने अलग अंदाज के चलते अक्सर चर्चाओं में रहते हैं हाकिम

हाल ही में दूसरे मुल्क की सैर कर लौटे हैं हाकिम साहब

दफ्तर में किससे मिलना है मुस्कुराकर किसको देनी है “फुल मुस्कान”

हाकिम मोहतरम से दफ्तर में आने वाले अधिकतर लोग होते मुखातिब

कुकीज और नमकीन से होती है कमरे में आने वालों की मेहमाननवाजी 

कुछ लोगों से दूरी भी बनाए रखी है हाकिम साहब ने

हाकिम अक्सर समारोहों में नजर आते हैं रंगीले अंदाज में  

महिलाओं से हाथ मिलाकर और फुल मुस्कान के साथ होते हैं मुखातिब

…और हाकिम साहब का बात करने का बदल जाता है अंदाज 

हाकिम का रहन सहन और वेशभूषा भी होती है अक्सर सबसे अलग 

दफ्तर में काम काज के तरीके से भी नजर आता है अलग अंदाज और रुबाब

हाकिम के लोगों से मिलने के सलीके से मातहत भी हैं प्रभावित 

काम में किसी की दखलनदाजी नहीं बर्दाश्त और मातहतों को फोलो करने होते हैं पूरे कायदे कानून 

राज्य प्रशासनिक सेवा के इन हाकिम ने पहले दिन ही लोगों को करवा दिया था रुबरु..

मातहतों को विभाग में आते ही करवा दिया था कायदे-कानून से रुबरु

बिना इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता इनके दफ्तर में 

बाहरी लोग तो दूर की बात विभागीय मातहत भी बिना पूछे नहीं करते कमरे में प्रवेश 

अपने काम करने की शैली से विभाग में रहते हैं चर्चा में, लेकिन मातहत रहते हैं परेशान

जहां भी रहे मीडिया में बटोरी सुर्खियां, अब भी वही रुतबा बरकरार

घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन ये साहब मीडिया के कुछ खास लोगों से होते हैं मुखातिब

सूट बूट वाले बड़े और मुखतलिफ लोगों का दफ्तर में अक्सर रहता है आना-जाना

लेकिन अब हाकिम को संभलने की जरूरत, विभाग के मातहत हाकिम से बेहद नाखुश 

विभागीय अमात्य तक पहुंच चुका है हाकिम साहब का मामला

…और अमात्य जल्द ही कर सकता इै हाकिम का शिकार

पढ़ते रहे रहिए बतौलेबाज की अगली किस्त…

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com