पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के लिए सभी को साथ लेकर चलें: दिया कुमारी

पुष्कर ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर के लिए सभी को साथ लेकर चलें: दिया कुमारी

दिया कुमारी ने ली अजमेर में बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत और विधायक अनित भदेल रहीं मौजूद

दिया कुमारी ने अफसरों को दिए बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के दिशा निर्देश

 

अजमेर, dusrikhabar.com: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को अजमेर जिले के लिए की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। प्रभारी सचिव नवीन जैन ने दिया कुमारी को योजनाओं की क्रियान्विति के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार की ओर से बजट में प्रत्येक वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान रखा गया है। इन घोषणाओं की समय पर क्रियान्विति के लिए सरकार कटिबद्ध है।

read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य…?

उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं की स्थापना के लिए टीबी अस्पताल को महिला चिकित्सालय परिसर में स्थानान्तरित करने के लिए आवश्यक अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव बनाकर भेजा जाए। भदूण, जाखोलाई, उजोली से नागौर सीमा तक के मिसिंग लिंक के कार्य को तत्काल करें। आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के सामने की अतिक्रमण मुक्त भूमि को चिन्हित करें।

अजमेर में समीक्षा बैठक लेतीं उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत

ब्रह्मा मंदिर के लिए सभी को साथ लेकर चलें 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि ब्रह्मा मंदिर कॉरीडोर (Brahma Mandir Corridor) की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएं। इसकी योजना बनाने के लिए सभी को साथ लें। यहां मूल संरचना को यथावत रखते हुए विकास कार्य करावें। साफ-सफाई के साथ-साथ सुविधाओं में वृद्धि करें। पुष्कर मेले की पुरानी धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहचान पुनः कायम करने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।  उन्होंने मानसून के दौरान जल भराव, ड्रेनेज और एस्केप चैनल को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

read also: डॉ जुल्फिकार अहमद काजी को 1.25 लाख की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

खेल प्रतिभाओं को आगे लाएं

खेल प्रतिभाओं के लिए दिया कुमारी ने कहा कि जिले में स्थापित समस्त खेल मैदानों का उपयोग होना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की प्रतिभाएं छुपी हैं। उनको आगे लाने के लिए पर्याप्त उपकरण तथा प्रशिक्षण होना चाहिए। इसके लिए डीएफएमटी एवं एसएफसी जैसे फण्डों का उपयोग करें। इस दौरान बैठक में मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी ने अधिकारियों से चर्चा कर सड़क, किसान और पशुपालन के लिए आवश्यक निर्देश  दिए। 

read also:बारिश में पर्यटकों से “गुलजार” गुलाबी नगरी, जयपुर… 

समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि बारिश के कारण टूटी सड़कों की मरम्मत कर दुर्घटनाओं से बचाएं। मकरेड़ा, डूमाडा, बुधवाड़ा क्षेत्रा में सड़कों का ज्यादा नुकासान हुआ है। इनकी मरम्मत सुनिश्चित करें। क्षेत्र में पेयजल की पाइप लाईनें ठीक करें। हाईब्रिड मॉडल पर भी सड़कें बननी चाहिए। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने क्षेत्र के विकास के लिए उपमुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी, भदेल ने मांग की कि हाईटेंशन विद्युत लाईनों को ठीक करवाई जाएं। बजट घोषणा में इन्हें अण्डरग्राउण्ड करवाने की क्रियान्विति हो। राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय आदर्श नगर में जीएनएम कॉलेज की स्थापना की बजट घोषणा के अनुसार तैयारी करवाई जाए। 

read also:डॉक्टर रेप, मर्डर केस का आरोपी पुलिस की वर्दी में घूमता था 

इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के., नगर निगम के आयुक्त देशल दान, आईएएस महिमा कसाना, अतिरक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड, ज्योति ककवानी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com