
जयपुर में स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी: हस्तशिल्प, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक रंगों का संगम
स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का दिया कुमारी ने किया शुभारंभ
महिलाओं के स्वास्थ्य पर हुई विशेष चर्चा
फैशन स्टॉल और पैनल डिस्कशन बने आकर्षण का केंद्र
डांडिया नृत्य और रामलीला से गूंजा जवाहर कला केंद्र
विजय श्रीवास्तव,
जयपुरdusrikhabar.com। जयपुर स्थित जवाहर कला केंद्र शिल्पग्राम में लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। प्रदर्शनी का शुभारंभ 2अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया। यह आयोजन जहां महिलाओं के स्वास्थ्य, हस्तशिल्प और उद्यमिता को प्रोत्साहन दे रहा है, वहीं रामलीला, रावण दहन और डांडिया जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने इसमें उत्सव का रंग भर दि या।
read also: क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए आज का राशिफल? 4 अक्टूबर, शनिवार, 2025…
स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का पहला दिन: स्वास्थ्य पर केंद्रित विशेष चर्चा
2 अक्टूबर को प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। इस अवसर पर शाम को महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और यूटीआई जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस चर्चा में डॉ. नैना अग्रवाल (एसएमएस हॉस्पिटल), डॉ. इंदिरा सरीन (नारायणा हॉस्पिटल) और डॉ. सोनाली शर्मा (बॉम्बे हॉस्पिटल) ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया। प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा उपस्थित रहीं और कार्यक्रम का संचालन जगतपुरा इकाई की अध्यक्ष वैशाली वशिष्ठ ने किया।
read also:बीएमसीएचआरसी ने मनाया 28वां स्थापना दिवस, कैंसर जागरूकता में 28 वर्षों की मिसाल…
सांस्कृतिक रंग भी पहले दिन देखने को मिले। दशहरे के अवसर पर रावण दहन और रामलीला का मंचन हुआ, जिसे AKS फाउंडेशन की अध्यक्ष अनीता माथुर के नेतृत्व में प्रस्तुत किया गया।
3 अक्टूबर: फैशन, पैनल चर्चा और डांडिया का उत्सव
प्रदर्शनी के दूसरे दिन सुबह से ही जयपुरवासियों में खरीदारी का उत्साह देखने को मिला। न्यूयॉर्क इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन द्वारा लगाया गया विशेष स्टॉल मुख्य आकर्षण रहा, जहां एक अनूठी कॉन्सेप्ट फ्रॉक प्रदर्शित की गई। यह न केवल दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही, बल्कि फैशन डिज़ाइनिंग में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी बनी।
read also:जयपुर में ‘पीपल, स्लो फूड कैफ़े एंड किचन’ की शुरुआत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उद्घाटन…
शाम को आयोजित पैनल चर्चा में कई दिग्गज शामिल हुए—
-
अनीता माथुर (AKS फाउंडेशन)
-
ज्योत्सना चौहान (ब्रांच हेड, यूनियन बैंक)
-
राहुल मिश्रा (स्टेट डायरेक्टर, खादी)
-
सोनम खंडेलवाल (फाउंडर, Apni Subsidy)
-
शिल्पी पुरोहित (पूर्व सहायक आयुक्त, DIC)
इस मौके पर पोदार इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित डांडिया कार्यक्रम ने उत्सव का माहौल और भी जीवंत कर दिया, जिसमें लगभग 300 से 400 विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रस्तुति दी।
व्यापार और संस्कृति का संगम
स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी ने न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और हस्तशिल्प व्यवसाय पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, बल्कि रामलीला, रावण दहन, फैशन शो और डांडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता को भी मंच दिया।
यह प्रदर्शनी 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
————-
Swayam Siddha Exhibition, Jaipur Jawahar Kala Kendra, Diya Kumari, Diwali Exhibition Jaipur, Women’s Health, Breast Cancer Awareness, Ramlila Ravana Dahan Jaipur, Fashion Stall Jaipur, Dandiya Program Jaipur, #Swayam_Siddha, #Jaipur, #JawaharKala_Kendra, #Diya_Kumari, #Dussehra, #Ramleela, #Dandiya, #Fashion, #Women’s_Health,