जीबीएच के साथ खड़े हैं छात्र और परिजन, उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन…!

जीबीएच के साथ खड़े हैं छात्र और परिजन, उदयपुर कलेक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन…!

जीबीएच मेडिकल कॉलेज छात्रों और परिजनों ने कलेक्ट्री पर किया विरोध प्रदर्शन

जीबीएच द्वारा विधायक फूल सिंह मीणा पर आरोपों की न्यायिक जांच की भी उठी मांग

 

उदयपुर, dusrikhabar.com जीबीएच अमेरिकन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल  (GBH American Medical Students Protest at Collectorate Udaipur) हुए निर्माण को सीज करने की कार्रवाई को लेकर जनप्रतिनिधि बनाम हॉस्पिटल बन गया है। यूडीएच मंत्री के निर्देश के बाद 72 घंटे में सीज की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को कलेक्ट्री पर छात्रों और उनके परिजनों ने विधायक फूल सिंह मीणा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। 

Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?

 

निजी द्वेषता के चलते हुई जीबीएच पर कार्रवाई

जहां एक ओर हास्पिटल प्रबंधन का कहना है कि विधायक मीणा ने आपसी द्वेष के चलते इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाया है वहीं मेडिकल कॉलेज के छात्रों के परिजनों ने जीबीएच अमेरिकल हास्पिटल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर अपना विरोध प्रकट किया। इधर भाजपा जिला अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली भी कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्री पहुंचे और जीबीएच अमेरिकन द्वारा विधायक फूल सिंह मीणा व उनके भतीजे पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की। 

Read also: “विरासत को अगली पीढ़ी तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी”

 

कोविड के दौरान यहां तमाम प्रशासनिक अधिकारी आए तब किसी को ये क्यों नहीं दिखा

कॉलेज की इमारत के निर्माण को लेकर कॉलेज के मेडिकल छात्र और वहां कार्यरत स्टाफ ने सरकार की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कि यह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल 2015 में बना था, कॉलेज का निर्माण कलेक्टर से लेकर सभी अधिकारियों को नेताओं को दिख रहा था।

Read also: राजस्थान में भाजपा के नए अध्यक्ष बने मदन राठौड़, जेपी नड्डा ने जारी किए नियुक्ति आदेश

 

2017 से कॉलेज संचालित है, कई वर्षों में किसी को बिना स्वीकृति का निर्माण नजर नहीं आया।  इमरजेंसी सेवाओं से लेकर कोरोना काल के समय भी हॉस्पिटल में मरीजों का इलाज हुआ, हमने जान हथेली पर रखकर कोरोना पीड़ितों का इलाज किया, तब किसी को निर्माण स्वीकृति की याद नहीं आई। यह कार्रवाई विधायक फूल सिंह मीणा की निजी द्वेषता के चलते हो रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com