BITS पिलानी कैंपस में हॉस्टल के कमरे में मृत मिला छात्र…!

BITS पिलानी कैंपस में हॉस्टल के कमरे में मृत मिला छात्र…!

BITS पिलानी गोवा कैंपस हॉस्टल में मिला छात्र का शव

शनिवार को 20 वर्षीय छात्र का हॉस्टल के कमरे में मिला शव

प्रथमदृष्टया पुलिस के अनुसार नींद में हुई छात्र की मौत

पिछले एक वर्ष में BITS पिलानी संस्थान गोवा में तीन स्टूडेंट्स कर चुके आत्महत्या

पणजी,(dusrikhabar.com)। BITS पिलानी के के.के. बिड़ला गोवा कैंपस में शनिवार को एक 20 वर्षीय छात्र अपने हॉस्टल रूम में मृत पाया गया। पुलिस और कॉलेज प्रशासन के अनुसार, छात्र की नींद में मृत्यु हुई होने की आशंका है।

कॉलेज प्रशासन का बयान: “छात्र की नींद में हुई मृत्यु”

कॉलेज की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मृतक तीसरे वर्ष का छात्र था, जो BE कंप्यूटर साइंस और MSc इकनॉमिक्स की ड्यूल डिग्री कर रहा था। उसका CGPA लगभग 9 था। शनिवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो हॉस्टल वार्डन को सूचना दी गई। कमरा अंदर से बंद था और जब दरवाजा खोला गया तो छात्र बिस्तर पर बेहोश अवस्था में पाया गया। मेडिकल टीम ने पुष्टि की कि उसकी नींद में ही मृत्यु हो चुकी थी।

पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वर्ना पुलिस स्टेशन की टीम ने सुबह 11:30 बजे सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि छात्र पिछले रात टेबल टेनिस खेल कर अपने कमरे में लौटा था। दरवाजा अंदर से बंद था और फिलहाल किसी आपराधिक एंगल के संकेत नहीं मिले हैं। असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आएगा।

अंदरूनी जांच जारी, संस्थान पहले भी रहा है चर्चा में

BITS गोवा कैंपस मई महीने में भी चर्चा में था जब दिसंबर 2024 से मई 2025 के बीच तीन आत्महत्याओं के मामले सामने आए थे। इसके बाद संस्थान ने आंतरिक जांच शुरू की थी। वर्तमान मामला भले ही प्राकृतिक मौत माना जा रहा हो, लेकिन यह घटना छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता का विषय बनी हुई है।

कॉलेज प्रशासन ने छात्र के परिवार, दोस्तों और समुदाय के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है।

————–

BITS पिलानी, गोवा कैंपस, छात्र की मौत, हॉस्टल में मौत, नींद में मृत्यु, कॉलेज में छात्र मृत, BITS Goa death, BITS पिलानी, गोवा कैंपस, हॉस्टल में छात्र की मौत, छात्र की नींद में मौत, BITS Pilani Student Death, कॉलेज न्यूज, उच्च शिक्षा समाचार, छात्र की प्राकृतिक मौत, हॉस्टल हादसा, बीआईटीएस गोवा न्यूज, Goa Police, कॉलेज छात्र मृत्यु, भारत में कॉलेज की घटनाएं, यूनिवर्सिटी कैंपस न्यूज, छात्र मानसिक स्वास्थ्य,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com