तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, राजस्थान में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई

तेज हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, राजस्थान में अलर्ट, स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई

प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी, तेज हवाओं ने गिराया पारा, शीतलहर का अलर्ट

जिलों के कलेक्टर्स ने छोटे बच्चों की छुट्टियां बढ़ाई

अचानक सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, अलवर, बारां, फतेहपुर, भीलवाड़ा और जयपुर में पारा लुढ़का

मौसम विभाग ने जताई प्रदेश में 11 जनवरी से बारिश होने की संभावना

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान में पिछले दो दिनों से एक बार फिर सर्द हवाओं ने पारा लुढ़का दिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं धुंध और कोहरे का असर भी नजर आने लगा है। प्रदेाश में बढ़ी ठंड के कारण जयपुर सहित कई जिलों के कलेक्टर्स ने छोटे बच्चों की छुट्टियां और आगे बढ़ा दी हैं। हर जिले में सर्दी के अनुसार कलेक्टरर्स ने अपने अपने जिलों में आदेश जारी कर 7 जनवरी से खुल रहे स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए अवकाश और बढ़ा दिया है। जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए दो दिन का अवकाश बढ़ाया गया है। 

25 दिसम्बर से 6 जनवरी तक था स्कूलों में अवकाश, कलेक्टर ने बढ़ाया

गौरतलब है कि 25 जनवरी से 6 जनवरी तक शिविरा पंचांग के अनुसार शीतकालीन अवकाश चल रहे थे। अब सर्दी बढ़ने के कारण स्कूलों में छोटे बच्चों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। जयपुर सहित करीब 21 जिलों में छोटे बच्चों का अवकाश बढ़ा दिया गया है। इधर जयपुर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा, अलवर, चित्तौड़गढ़, बारां और फतेहपुर में पारे में  5 से 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। 

जयपुर में कलेक्टर ने बढ़ाया अवकाश, जिला शिक्षाधिकारी ने अनुपालना

शीतलहर एवं बढ़ती हुई सर्दी के दृष्टिगत 7 जनवरी एवं 8 जनवरी 2025 तक जयपुर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा एक से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 7 जनवरी से 8 जनवरी 2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक पर अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

11 जनवरी के बाद बारिश की संभावना

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com