यूडीएच सचिव वैभव गालरिया के महत्वपूर्ण बैठक में सख्त आदेश…!

यूडीएच सचिव वैभव गालरिया के महत्वपूर्ण बैठक में सख्त आदेश…!

त्वरित क्रियान्वयन से आमजन को पहुंचाएं लाभ- प्रमुख सचिव, यूडीएच 

प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग ने ली बजट घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक

जयपुर, (dusrikhabar.com)। नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने सोमवार को सचिवालय परिसर में वीसी के माध्यम से बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में जयपुर मेट्रो के विस्तार, वाईफाई युक्त लाईब्रेरी तथा को-वर्किंग स्टेशन के निर्माण, जयपुर के निकट हाईटेक सिटी निमार्ण, रीजनल अरबन प्लानिंग बिल, विभिन्न शहरों में एलिवेटेड रोड़ निर्माण, सड़क निर्माण, आरओबी निर्माण, पार्कों का विकास, सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाने सहित अन्य बजट घोषणाओं की समीक्षा की गई।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

प्रभावी कार्ययोजनाएं समयबद्ध तरीके से हों लागू लागू 

उन्होंने बैठक में कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार गांव से लेकर कस्बे तक, शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक विकास कार्य कराए जा रहे हैं ऐसे में प्रभावी कार्ययोजना बनाकर योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाना अति महत्वपूर्ण है। गालरिया ने निर्देश दिये कि जिस बजट घोषणा के कार्यों की निविदा जारी नहीं हुई है, उन्हें तत्काल जारी किया जाये। उन्होनें विकास प्राधिकरणों एवं नगर विकास न्यास के उच्चाधिकारियों को त्वरित गति से कार्य सम्पादित करवाये जाने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चिित करने तथा प्रगतिरत कार्यो की नियमित सघन माॅनिटरिंग करने के सख्त निर्देश भी दिये।

read also: बालिकाएं हैं देश के भविष्यकाल की पथ प्रदर्शक – दिया कुमारी

पौधे रोपने के साथ संरक्षण भी जरूरी: गालरिया

गालरिया ने विभिन्न नगरीय निकायों में चल रहे पौधरोपण के कार्यो की समीक्षा भी की। गालरीया ने कहा कि पौधों को रोपने के साथ ही उनका संरक्षण और संवर्द्धन भी उतना ही जरूरी है। ऐसे में उन्होनें अपने क्षेत्रों में हुए पौधारोपण के बाद उनके संरक्षण पर ध्यान देने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी प्रदान किये।

read also: केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

मार्च 2025 तक तैयार हो जाएगी डीपीआर

उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा में नगरीय विकास विभाग से संबंधित 59 कार्यों में से 14 कार्य मौके पर आरंभ कराए जा चुके हैं तथा आगामी नवंबर माह तक लगभग 15 कार्य और प्रारंभ कर दिए जाएंगे। जयपुर शहर में से जनक मार्ग से सिरसी रोड़ गौतम मार्ग तक ऐलीवेटेड रोड़, सी-जोन बाईपास पर राणा कुम्भा रोड़ तक ऐलीवेटेड रोड़, अम्बेडकर सर्किल से जवाहर सर्किल तक ऐलीवेटेड रोड़, कलेक्ट्रेट सर्किल से सरदार पटेल मार्ग तक एलिवेटेड रोड इनकी फिजिबिलिटी एवं डीपीआर बनाने का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

read also: धनतेरस के साथ दीपोत्सव की शुरुआत आज से: रात 8.55 तक रहेंगे खरीदारी के मुहूर्त, जानिए दीपदान और पूजा की विधि

सांगानेर क्षेत्र में 90 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्य , विद्याधर नगर क्षेत्र के लगभग 50 करोड़ रुपये एवं शहर के विभिन चौराहों का 25 करोड़ रुपये की लागत के कार्य जिनके कार्यादेश दिए जा चुके है उनको समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।

आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा सहित ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में आवासन मण्डल आयुक्त डाॅ रश्मि शर्मा, नगरीय विकास विभाग के शासन उपसचिव रवि विजय एवं राकेश कुमार , गुप्ता तथा मुख्य अभियंता नगरीय विकास विभाग अशोक चौधरी और सभी विकास प्राधिकरणों के आयुक्त एवं नगर विकास न्यासों के सचिव अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com