
दिल्ली-NCR में तूफान और ओलावृष्टि से तबाही, होर्डिंग्स-पेड़ गिरे, कई किमी लंबा जाम…
उत्तर भारत में अचानक बदला मौसम का मिजाज
तूफान और ओलावृष्टि से पेड़-होर्डिंग गिरे
दिल्ली-एनसीआर में लगा कई किमी लंबा जाम
खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली करीब 11 फ्लाइट्स जयपुर की गईं डायवर्ट
दिल्ली/ जयपुर,(dsurikhabar.com)। दिल्ली-NCR सहित पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में बुधवार रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। मौसम में अचानक आए परिवर्तन से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ-साथ जबरदस्त बारिश ने दिल्ली सहित आसपास के क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई इलाकों में लाइट गुल हो गई वहीं गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं कई विमानाें को जयपुर डायवर्ट भी किया गया है।


दिल्ली में खराब मौसम से एक चार्टर सहित 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट-
दिल्ली में तूफानी मौसम के कारण दिल्ली आने वाली करीब 11 फ्लाइट्स को जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। दिल्ली में बारिश और तूफान के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों को नहीं उतारा जा सका। ऐसे में डीजीसीए ने कई विमानों को जयपुर डायवर्ट किया। इसमें एक चार्टर विमान भी जयपुर डायवर्ट किया गया।
आपको बता दें कि डायवर्ट हुई फ्लाइट्स में एयर इंडिया की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट AI-2468, एयर इंडिया की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट AI-2440, एयर इंडिया की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट AI-2738, अकासा एयर की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट QP-1407, इंडिगो की अहमदाबाद से दिल्ली फ्लाइट 6E-2032, इंडिगो की कोलकाता से दिल्ली फ्लाइट 6E-6183, इंडिगो की लखनऊ से दिल्ली फ्लाइट 6E-2437, इंडिगो की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट 6E-6082, इंडिगो की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट 6E-698 और इंडिगो की बेंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-6034 को जयपुर डायवर्ट किया गया।