स्पाइसजेट करेगा 8 नई उड़ानों से घरेलू नेटवर्क का विस्तार

स्पाइसजेट करेगा 8 नई उड़ानों से घरेलू नेटवर्क का विस्तार

15 नवंबर से स्पाइसजेट शुरु करने जा रहा 8 नई उड़ानें

विंटर एक्सटेंशन प्लान के तहत एअरलाइन देशभर के प्रमुख शहरों तक नये मार्गों का विस्तार करेगी

गुरूग्राम, (dusrikhabar.com)। भारतीय विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने घरेलू नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। 15 नवंबर से स्पाइसजेट आठ नई घरेलू उड़ानों को को शुरू करने जा रहा है। स्पाइसजेट के नये मार्गों में जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी अहमदाबाद से पुणे के लिये भी घरेलू विमान सेवा शुरू करेगी। अक्टूबर महीने में ही स्पाइसजेट ने 32 नई उड़ानों की घोषणा की थी, जिसमें दो नई अंतराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली से फुकेट के लिए भी शुरू किया गया था, इसी क्रम में आठ नये घरेलू मार्गों पर सेवा विस्तार किया जाएगा।

read also: शांति धारीवाल-जीएस संधू-निष्काम दिवाकर पर आपराधिक कार्रवाई…!

क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’

पिछले महीने स्पाइसजेट ने भारत सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के अंतर्गत, कर्नाटक के शिवमोगा को चेन्नई और हैदराबाद से जोड़ा था तथा चेन्नई से कोच्चि तक दो सेवाएं शुरू की थी, जिससे देश के स्थानीय व मेट्रोपोलिटन शहरों के बीच के वायुमार्ग के नेटवर्क को बेहतर किया जा सके।

नई उड़ानों के लिए टियर टू और अन्य शहरों की थी डिमांड 

स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने बताया कि “जयपुर से वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद तथा अहमदाबाद से पुणे के बीच उड़ानों को शुरू करते हुए हम काफी उत्साहित हैं, जिससे हमारे यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सफर उपलब्ध कराया जा सके। नई उड़ानों को शुरू करना, यात्रियों के प्रति बेहतर सेवा की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

read also: कमला का खेल खत्म? सभी 7 स्विंग स्टेट्स में ट्रंप को लीड, जॉर्जिया-नॉर्थ कैरोलिना ने चौंकाया

देबोजो महर्षि ने बताया कि टियर टू और देश के अन्य शहरों से इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी। सर्दियों की हमारी विस्तारित सेवाओं में हमने अंतरराष्ट्रीय के साथ घरेलू उड़ान मार्गों को शुरू किया है। इन नई उड़ानों के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, किफायती और निर्बाध यात्रा का अनुभव कराना चाहते हैं।”

read also: धीरेंद्र शास्त्री बोले-कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो हिंदू:

इसके लिए स्पाइसजेट 78 सीटर Q400 एअरक्राफ्ट तैनात करेगा। नई उ़ड़ानों के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है। वेबसाइट www.spicejet.com के माध्यम से यात्री अपनी टिकट बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही स्पाइसजेट के मोबाइल एप, ट्रेवल पोर्टल और ट्रेवलिंग एजेंट से भी टिकट की बुकिंग कराई जा सकती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com