सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार, गहलोत- पायलट क्यों पीछे हटे

सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार, गहलोत- पायलट क्यों पीछे हटे

सोनिया राजस्थान से राज्यसभा में जाने की तैयारी में

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की सीट 3अप्रेल को हो रही है खाली

पूर्व सीएम गहलोत, पायलट, डोटासरा सहित सभी विधायक रहेंगे मौजूद

विजय श्रीवास्तव,

दिल्ली। राजस्थान सें कांग्रेस की राज्यसभा की सदस्यता के लिए सोनिया गांधी मैदान में उतरेंगेी। बुधवार के सोनिया गांधी अपना नामांकन दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी के नामांकन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी। 

read also:1 IPS, 33 IAS अफसरों का तबादला, 5 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

सोनिया के नाम का मंगलवार हुआ ऐलान

आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सोनिया गांधी के नाम की औपचारिक घोषणा की। अब बुधवार को सोनिया गांधी जयपुर पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र भरेंगी। सोनियां के नामांकन के लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ से जयपुर पहुंच गए हैं। सोनिया गांधी को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की राज्यसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।

read also:मंत्री मदन दिलावर का सनसनीखेज बयान, क्यों बोले चला दो बुलडोजर?

पहली बार सोनिया जाएंगी राज्यसभा,  इंदिरा भी रह चुकी राज्यसभा सांसद

गौरतलब है कि डॉ. मनमोहन सिंह का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को पूरा हो रहा है। यह पहला मौका है जब सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद के लिए प्रत्याशी बनी हैं। इससे पहले वो 5 बार लोकसभा सांसद रह चुकी हैं। हालांकि सोनिया गांधी की सास पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांगी भी राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं। 

read also:

गहलोत-पायलट सहित सभी कांग्रेसी विधायक होंगे नामांकन में शामिल

सोनिया के राजस्थान से राज्यसभा सांसद घोषित होने के बाद राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति में जान आ गई है। सोनिया गांधी के नामांकन के 10 सेट तैयार हो चुके हैं। नामांकन फॉर्म के साथ 10-10 विधायकों के प्रस्तावक और समर्थकोंं के रूप में  हस्ताक्षर करवाए गए हैं। सोनिया के नामांकन के लिए पूर्व मुख्यमंत्रीअशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली जयपुर में ही मौजूद हैं। इधर कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बुधवार को जयपुर पहुंचने को कहा है।

read also:एक बार फिर सड़कों पर किसान, शंभु बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में पथराव

गहलोत-पायलट कर चुके लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार

बहरहाल राज्यसभा से तो सोनिया गांधी का नाम तय हो चुका है लेकिन लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं। राजस्थान से लोकसभा की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस के पास उम्मीदवारी का संकट खड़ा होने जैसी नौबत है। राजस्थान में कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लोकसभा चुनाव लड़ने को राजी नहीं हैं। जानकार सूत्रो की मानें तो जिन नेताओं ने लोकसभा का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है उनमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल और टीकाराम जूली का नाम भी शामिल है। 

 

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com