
गीताजंलि हॉस्पिटल उदयपुर का सामाजिक सरोकार, स्कूल बच्चियों से मासिक धर्म पर चर्चा…
सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में भी गीताजंलि हॉस्पिटल का सार्थक प्रयास
“माहवारी में स्वच्छता” एक ऐसा विषय जिस पर चर्चा करना है अतिआवश्यक
स्कूली बच्चियों को मासिक धर्म और संबंधित विषय पर दी जानकारी
उदयपुर,(dusrikhabar.com)। गीताजंलि हॉस्पिटल उदयपुर की ओर से सामाजिक सरोकार के प्रयास भी लगातार जारी हैं। इसके लिए हॉस्पिटल की ओर से स्कूली बच्चियों को मासिक धर्म के बारे में जागरुक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में “माहवारी में स्वच्छता” विषय पर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बच्चियों को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। आयोजन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़, सुवाना, भीलवाड़ा की स्कूल की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

डॉ नलिनी शर्मा और गीतांजलि हॉस्पिटल मार्केिंग हैड कल्पेश चंद बच्चियों को संबोधित करते हुए।
raed also:बुनकर सेवा केंद्र का विशेष हथकरघा एक्सपो “त्यौहार” का आगाज…
इस दौरान माहवारी में स्वच्छता क्यों जरूरी है और इसका पालन किस तरह से करना चाहिए? इस सेशन की अगुवाई बड़े ही सरलता के साथ डॉ नलिनी शर्मा (सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने छात्राओं के साथ साझा की। सेमिनार में राजकीय स्कूल की बच्चियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके हर उत्सुकता भरे सवालों का जवाब स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नलिनी शर्मा ने दिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ शर्मा ने स्कूली बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान साफ सफाई रखने और इसके फायदों के साथ महत्वों को भी समझाया।
raed also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?
सेमिनार के दौरान मार्केटिंग हैड कल्पेश चन्द रजबार ने स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि अगर अच्छा स्वास्थ्य होगा तो बाकी सारी चीजें जीवन में सम्भव हो पाएंगी। कल्पेश ने सेमिनार में पहुंची छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की सलाह दी| इसके साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय हॉस्पिटल व उस में होने वाली सुविधाओं के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया और हॉस्पिटल के मुख्य विभाग, तकनीक, उपकरणों और उच्च स्तरीय डायलिसिस सुविधा से रु-ब-रु करवाया।