
…ताकि सबको मिले अपना आवास, हाउसिंग बोर्ड की ई-नीलामी से 65.5 करोड़ की आय
आवासन मंडल का एक और बेहतरीन प्रयास, …ताकि सबको मिले अपना आवास
आवासन मंडल की बुधवार नीलामी उत्सव में दिखा आमजन का उत्साह
246 सम्पत्तियों की हुई ई-नीलामी, 65.5 करोड़ का राजस्व मिलेगा विभाग को
जयपुर, (dusrikhabar.com)। अपने घर का सपना संजोने वाले लोगों को राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से बेहतरीन सौगात दी गई है। समाज के हर वर्ग की आर्थिक स्थिति को देखते हुए आवासन मण्डल की ओर से शुरू किए गए बुधवार नीलामी उत्सव को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला।

डॉ रश्मि शर्मा, आवासन मंडल आयुक्त
read also:उद्योगपति रतन टाटा का निधन, आज शाम होगा अंतिम संस्कार…
व्यवसायिक व आवासीय सम्पत्तियों की ई-नीलामी
राजस्थान आवासन मण्डल आयुक्त IAS डॉ. रश्मि शर्मा के अनसुार आवासन मंडल की ओर से 9 अक्टूबर 2024 को आयोजित किए गए बुधवार नीलामी उत्सव में कुल 246 आवासीय सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया। जिसके तहत जयपुर वृत्त प्रथम में 45, जयपुर वृत्त द्वितीय में 1, जयपुर वृत्त तृतीय में 119 जोधपुर वृत्त प्रथम में 51, जोधपुर वृत्त द्वितीय में 23, उदयपुर वृत्त में 6 और अलवर वृत्त में 1 आवासीय सम्पत्तियां शामिल हैं। जिस से मण्डल लगभग 60 करोड़ का राजस्व अर्जित करेगा।
read also:मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में राजस्थान बनेगा नम्बर-1: दिया कुमारी
इसी कड़ी में कुल 50 व्यावस्यिक संपत्तिया इस बुधवार नीलामी में निस्तारित की गई जिसमे जयपुर वृत्त द्वितीय में 14 भूखंड एवं कोटा वृत्त में 35 भूखंड तथा अलवर वृत्त में 1 निर्मित दुकान शामिल है । जिससे लगभग 6.5 करोड़ का राजस्व मण्डल अर्जित करेगा ।
पहले गृह प्रवेश, फिर पूरा भुगतान
आवासन मंडल की ओर से 50 फीसदी तक की छूट के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे इन आवास, फ्लैट्स और भूखंडों में 10 फीसदी भुगतान देकर गृह प्रवेश किया जा सकेगा। जबकि बाकी भुगतान 156 आसान मासिक किश्तों में किया जा सकेगा।
read also: भारत में बनेंगी दो न्यूक्लियर सबमरीन, सरकार ने दी 40 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी
इस योजना में आवेदन के लिए ई-मित्र पर 100 रुपए का शुल्क देकर ई-बिड सबमिशन में भाग लिया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाइन प्रस्ताव देने के लिए आवासन मंडल की वेबसाइट http://rhb.rajasthan.gov.in पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है।