
सीकर रोड़ जलभराव से होगा मुक्त, पानी जाएगा द्रव्यवती नदी में…
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
सीकर रोड पर जलभराव से मिलेगी मुक्ति, ड्रेनेज होकर पानी जाएगी द्रव्यवती नदी में
मंगलवार को उपमुख्यमंत्री करेंगी 36.62 करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मंगलवार को 36.62 करोड़ लागत से बनने वाले सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगी। इस प्रोजेक्ट के तहत सीकर रोड पर मुरलीपुरा से द्रव्यवती नदी तक नये नाले का निर्माण किया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर सीकर रोड पर मानसून में पानी के भराव की समस्या से पूरी तरह से निजात मिल पायेगी।
Read also: कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्य, जानिए वैदिक पंचांग से..
ड्रेनेज प्रोजेक्ट पर 36.62 करोड़ का आएगा खर्चा, तीन चरणों में होगा कार्य
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के सतत प्रयासों के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 26.52 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी कर दिये गये है। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16.09 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20.53 करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जायेगा।
Read also: शिक्षक होते हैं विद्यार्थी मित्र-मार्गदर्शक और राष्ट्रनिर्माता
दूसरे चरण में वीकेआई से सेन्ट्रल स्पाईन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में 19.21 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में 13.29 करोड़ की लागत से बाईपास रोड औऱ खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जायेगा।
Read also: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर खान से किया निकाह
कब तक होगा कार्य
अधिकारियों के मुताबिक़ अगले साल जून महीने तक सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जायेगा। जिसमें करीब 37 करोड़ की लागत आएगी। शिलान्यास के बाद कार्य तेजी से किया जाएगा और लगभग एक साल की कार्यावधि में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।