![सीएमओ में फिर बदलाव के संकेत, केंद्र से दो अफसरों को वापस बुलाया राजस्थान] सिद्धार्थ महाजन, रोहित कुमार की वापसी… सीएमओ में फिर बदलाव के संकेत, केंद्र से दो अफसरों को वापस बुलाया राजस्थान] सिद्धार्थ महाजन, रोहित कुमार की वापसी…](https://dusrikhabar.com/wp-content/uploads/2025/10/Copy-of-Copy-of-Add-a-heading-2025-10-13T084207.773.jpg)
सीएमओ में फिर बदलाव के संकेत, केंद्र से दो अफसरों को वापस बुलाया राजस्थान] सिद्धार्थ महाजन, रोहित कुमार की वापसी…
राजस्थान सरकार ने केंद्र से दो IAS अफसरों को वापस बुलाया
सिद्धार्थ महाजन और रोहित कुमार की वापसी के साथ CMO में बड़े फेरबदल के संकेत
आईएएस अफसरों की कमी से जूझ रहा राजस्थान, डेपुटेशन पर गए अधिकारियों की वापसी की मांग
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पसंद बताए जा रहे दोनों अधिकारी, CMO टीम में बदलाव के आसार
‘डिलीवरी ऑन टाइम’ और गुड गवर्नेंस पर फोकस — प्रशासनिक रणनीति में बड़ा बदलाव संभव
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बड़े फेरबदल की आहट सुनाई दे रही है। राज्य सरकार ने केंद्र में डेपुटेशन पर कार्यरत दो IAS अफसरों — सिद्धार्थ महाजन और रोहित कुमार को वापस बुलाने की सिफारिश की है। इस कदम ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में संभावित बदलावों की चर्चा को तेज कर दिया है।
read also:कैसा रहेगा दिन,क्या कहता है आज आपका भाग्यांक? जानिए राशिफल? 13 अक्टूबर, सोमवार, 2025…
IAS अधिकारियों की कमी से बढ़ी चुनौती
राज्य के कार्मिक विभाग के अनुसार, वर्तमान में राजस्थान में आईएएस अधिकारियों की भारी कमी है। कई अफसरों के पास एक साथ तीन से चार विभागों की जिम्मेदारी है। इसी वजह से राज्य सरकार ने केंद्र से दोनों अफसरों की सेवाएं जल्द वापस करने का आग्रह किया है।
read also:उस्ताद शुजात खां के सितार से चाँदनी रात में झिलमिलाया संगीत का सौंदर्य
क्यों खास हैं सिद्धार्थ महाजन और रोहित कुमार
जानकारों के अनुसार, इन दोनों अफसरों की वापसी केवल प्रशासनिक आवश्यकता नहीं, बल्कि राजनीतिक और रणनीतिक कदम भी मानी जा रही है। दोनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विश्वसनीय और पसंदीदा अधिकारी बताए जा रहे हैं। सीएम के पास कार्मिक विभाग (DOP) का प्रभार भी है, इसलिए केंद्र से इन अफसरों की वापसी सीधे मुख्यमंत्री के निर्देशों पर की गई मानी जा रही है।
read also:जयपुर कैंसर रिलीफ सोसायटी के रजत जयंती पर राज्यपाल बोले-कैंसर जागरुकता के लिए समाज मिलकर करे प्रयास
CMO में फेरबदल के संकेत
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय में जल्द ही प्रशासनिक टीम में बदलाव हो सकता है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम का पद आलोक गुप्ता के तबादले के बाद से खाली है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सिद्धार्थ महाजन को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। फिलहाल शिखर अग्रवाल (ACS टू सीएम), संदेश नायक, सिद्धार्थ सिहाग और अरविंद पोसवाल मुख्यमंत्री के कामकाज को संभाल रहे हैं।
read also:दिवाली पर शनि बनाएंगे ये दुर्लभ राजयोग, इन राशियों को होगा धन लाभ
‘डिलीवरी ऑन टाइम’ और गुड गवर्नेंस पर फोकस
राज्य सरकार आने वाले महीनों में स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटी है। ऐसे में मुख्यमंत्री चाहते हैं कि प्रशासनिक मशीनरी में ऐसे अधिकारी हों, जो ‘डिलीवरी ऑन टाइम’ और गुड गवर्नेंस पर फोकस कर सकें। कोरोना काल में स्वास्थ्य सचिव के रूप में सिद्धार्थ महाजन ने बेहतरीन कार्य किया था। उन्होंने प्रदेश में वैक्सीन की किल्लत नहीं आने दी और समयबद्ध निर्णय लेकर प्रभावशाली प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया।
वहीं रोहित कुमार अपनी तेजतर्रार छवि और नतीजे देने की कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। ग्रामीण विकास विभाग में रहते हुए उन्होंने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से सरकार का भरोसा जीता।
एक्सपर्ट्स की राय “ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव तय”
प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि इन दोनों अफसरों की वापसी के साथ सीएमओ से लेकर प्रमुख विभागों तक में उच्च स्तर पर बदलाव संभव है। यह कदम न केवल प्रशासनिक पुनर्गठन है, बल्कि सरकार के सक्रिय और परिणाममुखी शासन मॉडल की दिशा में एक ठोस संकेत भी है।
———-
IAS officers, Siddharth Mahajan, Rohit Kumar, Rajasthan government, CMO reshuffle, Chief Minister Bhajanlal Sharma, bureaucracy, good governance, delivery on time, IAS deputation, #RajasthanGovernment #IASOfficers #SiddharthMahajan #RohitKumar #BhajanLalSharma #CMO #Bureaucracy #GoodGovernance #RajasthanNews #IASReshuffle