
श्री मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव: 251 किलो के विशाल मोदक होंगे आकर्षण…
बुधवार से शुरु होंगे गणेश महोत्सव के आयोजन
गणपति बप्पा के लिए 2500 किलो घी और 9000 किलो शक्कर से बन रहे मोदक
मंदिर की श्रद्धालुओं की सुरक्षा और दर्शन की व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर
गणेश महोत्सव में शोभायात्रा की तैयारियां भी तेज, 82 झांकियां होगी शोभायात्रा में
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर के प्रसिद्ध श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे उत्साह और भक्ति भाव के साथ चल रही हैं। इस बार मंदिर में भगवान गणपति को विशेष प्रसादी के रूप में विशाल मोदकों की झांकी सजाई जाएगी। श्रद्धालु इस झांकी के दर्शन सुबह 5 बजे से कर सकेंगे।
read also:वैदिक पंचांग और अंक ज्योतिष: 20 अगस्त 2025, बुधवार
भव्य झांकी में विशाल मोदकों का आकर्षण
-
251-251 किलो के 2 विशाल मोदक
-
51-51 किलो के 5 मोदक
-
21-21 किलो के 21 मोदक
-
1.25 किलो के 1100 मोदक
-
हजारों की संख्या में छोटे मोदक
इन मोदकों को बनाने में लगभग 2500 किलो शुद्ध घी, 3000 किलो बेसन, 9000 किलो शक्कर और 100 किलो सूखे मेवे का उपयोग किया जाएगा।
read also:ऑपरेशन सिंदूर पर NCERT ने जारी किया स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में होगा पहलगाम हमले का जिक्र

मोती डूंगरी मंदिर महंत कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ली सुरक्षा-व्यवस्थाओं पर बैठक
श्री मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश महोत्सव को लेकर माहौल भक्ति और आस्था से सराबोर है। इसी बीच मंदिर प्रांगण में गणेश चतुर्थी और शोभायात्रा की तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर के महंत कैलाश शर्मा और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने की। इस दौरान जयपुर जिला प्रशासन, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, पीएचईडी, जेडीए और बिजली विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विशेष रूप से सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, पार्किंग, बेरीकेड्स, बिजली और भीड़ प्रबंधन पर फोकस किया गया। श्रद्धालुओं के सहज दर्शन सुनिश्चित करने के लिए चर्चा हुई।
महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि गणेश जन्मोत्सव पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु गणपति बप्पा के दर्शन करने आते हैं, ऐसे में भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रबंधन मिलकर प्रशासन के साथ पुख्ता तैयारियां कर रहा है। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने भी भरोसा दिलाया कि त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी और श्रद्धालुओं को निर्बाध रूप से दर्शन का अवसर मिलेगा।

मोती डूंगरी मंदिर महंत कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ली सुरक्षा-व्यवस्थाओं पर बैठक में मौजूद अन्य विभागीय अधिकारी
शोभायात्रा की तैयारियां भी तेज
28 अगस्त को गणेशजी की मोतीडूंगरी गणेश मन्दिर से गढ़ गणेश तक निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। जिसमे शोभायात्रा वाले रूट पर यातायात आवागमन, टेलीफोन के तार, बिजली के तार, शोभायात्रा मार्ग पर साफ सफाई ,टूटी सड़क, नाली, खुले चैम्बर्स को सही करने और पेडों की छटाई के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
————-
मोती डूंगरी गणेश जन्मोत्सव 2025, जयपुर गणेश चतुर्थी, गणेश शोभायात्रा 28 अगस्त, 251 किलो मोदक, गणेश मंदिर जयपुर, #मोतीडूंगरीगणेश,, #गणेशजन्मोत्सव, #जयपुर, #गणेशचतुर्थी2025, #गणेशशोभायात्रा,