
श्रावण पुत्रदा एकादशी और मंगला गौरी व्रत आज: जानें 5 अगस्त का वैदिक पंचांग और अपना भाग्यांक फल
वैदिक पंचांग
वैदिक पंचांग और भाग्यांक (Lucky Number) के जरिए जानिए ज्योतिष (Astrologer) पूनम गौड से कैसा रहेगा आपका आज का दिन?(dusrikhabar.com)
चतुर्थ मंगला गौरी व्रत और एकादशी के योग में बना पुण्यफलदायी दिन
मूल नक्षत्र और वैधृति योग में रहें सावधान, जानें दिशाशूल और राहुकाल का समय
अपना भाग्यांक जानें और करें दिन की शुरुआत सकारात्मकता के साथ
दिनांक – 5 अगस्त 2025
दिन – मंगलवार
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
अयन – दक्षिण
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रहेगी दोपहर 01:12 तक तत्प्श्चात द्वादशी
नक्षत्र – ज्येष्ठा रहेगा प्रातः 11:23 तक तत्प्श्चात मूल
योग – इंद्र योग रहेगा प्रातः 07:25 तक तत्प्श्चात वैधृति
राहुकाल – 15:00 – 16:30
सूर्योदय – 05:45
सूर्यास्त – 19:09
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व – चतुर्थ श्रावण मंगला गौरी व्रत, श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत, दामोदर द्वादशी
आपका आज
जन्म की तारीख, जन्म का महीना और जन्म के साल को जमा करके भाग्यांक निकाला जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्त का जन्म 15-10-1993 को हुआ है तो उसका भाग्यांक निकालने के लिए 1+5+1+0+1+9+9+3 = 29, अब 2+9 = 11 , 1+1 = 2 होगा। यानी उस व्यक्ति के लिए भाग्यांक 2 होगा।
भाग्यांक 1 – आज परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। करियर को लेकर लिए गए फैसलों से अच्छा परिणाम मिलेगा। सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन से जुड़े लोगों को आगे बढ़ने के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।
भाग्यांक 2 – आज का दिन आपके लिए आत्मचिंतन और नई शुरुआत वाला साबित होगा। निवेश के लिए समय शुभ रहेगा। आर्थिक योजनाएं सफल होती हुई नजर आएंगी। व्यापार में शुभचिंतकों से अपेक्षित सहयोग मिलना मुश्किल हो सकता है, जिससे मन परेशान होगा।
read also:
भाग्यांक 3 – आज आपकी तकनीकी या रहस्यमय विषयों में गहरी रुचि हो सकती है। प्रेम के मामलों में आपको साथी का अच्छा साथ मिल सकता है। नए व्यापार की अगर शुरुआत की थी, तो उसके विस्तार पर काम करेंगे।
भाग्यांक 4 – आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन लाभकारी रहेगा। सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन के लिए चुना जा सकता है। परीक्षा या प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम मिलेंगें। प्रेम संबंधों में दूरी आने के कारण चल रहा तनाव, आज दूर होगा।
भाग्यांक 5 – आज का सूर्य आपके लिए शुभता ले कर उदित होगा। किसी प्रियजन के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा। करियर में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। सौंदर्य और कला से जुड़े लोगों के लिए विशेष दिन है।
read also:
भाग्यांक 6 – आज अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो अनजान व्यक्तियों के सावधान रहें। इस दौरान आप किसी से भी कोई जानकारी साझा न करें अन्यथा समस्या हो सकती है। हर किसी पर भरोसा करना आपको भावनात्मक रूप से ठेस पहुंचा सकता है।
भाग्यांक 7 – आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। निजी जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकाल पाएंगे।
भाग्यांक 8 – आज सभी कार्यों में सावधानी रखनी होगी। आप सोच-समझ कर निर्णय लें, ताकि अनावश्यक जोखिम से बच सकें। कठिन समय में जीवनसाथी का सहयोग आपको मानसिक संबल देगा।
भाग्यांक 9 – आपके अनोखे प्रयास रिश्तों को मजबूत करेंगे और इससे दोनों में समझ बढ़ेगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह दिन किसी बड़े बदलाव का संकेत दे रहा है।
पूनम गौड़ से ज्योतिषीय सलाह लेने के लिए 8826026945 पर व्हाट्सएप्प करें
“content courtesy Oneworldnews.com”
————
श्रावण 2025 व्रत, मंगला गौरी व्रत, पुत्रदा एकादशी 2025, आज का पंचांग, आज का भाग्यांक, वैदिक पंचांग 5 अगस्त, मूल नक्षत्र, इंद्र योग, राहुकाल आज, #पंचांग2025, #श्रावणव्रत, #एकादशी2025, #भाग्यफलआज, #व्रतत्योहार, #मंगला_गौरी, #पुत्रदा_एकादशी, #ज्योतिषफल,