उदयपुर गैंगरेप केस में चौंकाने वाला खुलासा, कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड

उदयपुर गैंगरेप केस में चौंकाने वाला खुलासा, कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड

उदयपुर गैंगरेप केस में पुलिस जांच के साथ-साथ नए और चौंकाने वाले खुलासे

बर्थडे पार्टी के बाद घर छोड़ने के बहाने रची गई साजिश

नशे जैसी चीज देने के बाद बेहोश हुई पीड़िता, फिर वारदात

CEO समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, चार दिन की पुलिस रिमांड

विजय श्रीवास्तव,सुश्री सोनिया,

जयपुर/उदयपुर, dusrikhabar.com।  राजस्थान के उदयपुर गैंगरेप केस में पुलिस जांच के साथ-साथ नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक आईटी कंपनी की महिला मैनेजर के साथ हुए इस जघन्य अपराध में कंपनी के CEO समेत तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मामले ने गंभीर मोड़ ले लिया है। पीड़िता के बयान के अनुसार, इस पूरे घटनाक्रम में कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड की भूमिका बेहद संदिग्ध पाई गई है।

read also:आवासन मंडल की 253वीं बोर्ड मीटिंग, अनिस्तारित संपत्तियों पर नई नीति जल्द

बर्थडे पार्टी से शुरू हुई वारदात की पूरी कहानी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना पिछले शनिवार की है, जब कंपनी के CEO जितेश सिसोदिया ने अपने जन्मदिन पर पार्टी आयोजित की थी। पार्टी में महिला मैनेजर भी शामिल थी। देर रात तक अधिकांश मेहमान चले गए और वह अकेली रह गई। इसके बाद कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने उसे घर छोड़ने का ऑफर दिया, जिसे पीड़िता ने भरोसे के चलते स्वीकार कर लिया।

उदयपुर में रेप कांड के आरोपियों का बड़ा खुलासा

read also:MNIT जयपुर में एलुमनी डे 2025 का भव्य आयोजन, स्वर्ण–रजत जुबिली बैच हुए सम्मानित

रास्ते में पिलाई गई सिगरेट, बेहोशी के बाद हुआ यौन उत्पीड़न

पीड़िता के अनुसार, कार में पहले से ही CEO जितेश सिसोदिया और महिला एग्जीक्यूटिव हेड का पति गौरव सिरोही मौजूद था। रास्ते में एक दुकान से सिगरेट जैसी चीज खरीदी गई और पीड़िता को दी गई। उसका सेवन करते ही वह बेहोश हो गई। अगली सुबह होश आने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उस सिगरेट में क्या मिलाया गया था, इस पहलू की पुलिस जांच जारी है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 27दिसम्बर,शनिवार, 2025

तीन आरोपी गिरफ्तार, BNS की धाराओं में कार्रवाई

पीड़िता की शिकायत, मेडिकल जांच और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने CEO जितेश सिसोदिया, कंपनी की महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति गौरव सिरोही को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि मामला सुखेर थाना क्षेत्र में दर्ज है और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच अब एडिशनल एसपी माधुरी वर्मा को सौंपी गई है। पुलिस ने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

read also:उदयपुर में टैक्स जमा नहीं होने पर प्रोपर्टी सीज होगी: यूडी टैक्स से 7.85 करोड़ की आय हुई; 20 करोड़ का टारगेट

——————–

#Udaipur Crime News, #Gangrape Case Rajasthan, #IT Company CEO Arrested, #Women Safety News, #Rajasthan Police Action, Udaipur gang rape case, IT company CEO arrested, female manager sexually harassed, Sukher police station, BNS sections, police investigation

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com