
उदयपुर गैंगरेप में सनसनीखेज खुलासा, आरोपी के घर से पीड़िता के कपड़े मिले
उदयपुर गैंगरेप प्रकरण में बड़ा खुलासा
आरोपी के घर से पीड़िता के मोजे और अंडरगारमेंट बरामद, फॉरेंसिक जांच तेज
डैश कैम ऑडियो से मिलान के लिए आरोपियों के वॉयस सैंपल लिए गए
गैंगरेप केस में सबूतों की कड़ी मजबूत, कपड़े और आवाज बने अहम सुराग
नशे के आइटम की खरीद को लेकर दुकान मालिक से पूछताछ, स्टाफ रडार पर
जांच में सामने आया नशे का एंगल, पुलिस ने साधी चुप्पी
IT कंपनी के CEO और दंपती जेल भेजे गए
विजय श्रीवास्तव,
उदयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान के उदयपुर में सामने आए सनसनीखेज गैंगरेप मामले में पुलिस जांच लगातार नए खुलासे कर रही है। चलती कार में महिला मैनेजर के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के घर से पीड़िता के कपड़े बरामद किए हैं। वहीं, जांच पूरी होने के बाद IT कंपनी के CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 30दिसम्बर, मंगलवार, 2025
आरोपी के घर से मिले पीड़िता के कपड़े, वॉयस सैंपल जांच के लिए भेजे
उदयपुर पुलिस ने रिमांड के दौरान गैंगरेप के आरोपियों के घर दबिश देकर पीड़िता के मोजे और अंडरगारमेंट बरामद किए हैं। हालांकि, पीड़िता की ईयरिंग अभी तक नहीं मिल सकी है। पुलिस ने मामले में अहम सबूत जुटाने के लिए आरोपियों के वॉयस सैंपल भी लिए हैं, ताकि कार के डैश कैम में रिकॉर्ड ऑडियो-वीडियो से आवाज का मिलान किया जा सके। ये सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा, आरोपी CEO और महिला एग्जीक्यूटिव हेड के पति का मर्दानगी टेस्ट भी कराया गया है।
read also:डूंगरपुर में जिला स्तरीय बैठक बनी अखाड़ा: दो सांसदों में जूतम-पैजार की नौबत
नशे का आइटम खरीदने वाली दुकान पर पूछताछ, स्टाफ से भी जानकारी
जांच में सामने आया है कि वारदात से पहले आरोपियों ने रास्ते में एक दुकान से नशे का आइटम खरीदा था। पुलिस ने उस दुकान के मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की है। आशंका है कि उसी नशे के प्रभाव में पीड़िता को बेसुध किया गया। फिलहाल पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि दुकान से आखिर कौन-सा पदार्थ खरीदा गया था। इसके साथ ही पार्टी में मौजूद दो महिला कर्मचारियों और होटल मैनेजर सहित अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की गई है।
घर छोड़ने की गुहार लगाती रही पीड़िता, तीन घंटे तक कार में घुमाया
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने पहले नशे की हालत में पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें शुरू कीं। पीड़िता बार-बार घर ड्रॉप करने की गुहार लगाती रही, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक नहीं सुनी। इसके बाद चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया गया और करीब तीन घंटे तक शहर में इधर-उधर घुमाने के बाद सुबह करीब 5 बजे उसे घर छोड़ा गया।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल, सड़कों पर तीन घंटे बे रोक-टोक दौड़ती रही कार
अब उदयपुर पुलिस पर भी सवाल उठता है कि देर रात कोई कार बिना किसी रोक-टोक शहर में तीन घंटे तक सड़कों पर दौड़ती रही और पुलिस सोती रही। ऐसे में उदयपुर पुलिस की मुस्तैदी और शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि उदयपुर एसपी योगेश गोयल एक संवेदनशील पुलिस अधिकारी हैं ऐसे में शहर में लॉ एंड ऑर्डर और मजबूत होना चाहिए।
————-
#Udaipur News, #Rajasthan Crime, #Gangrape Case, #IT Company CEO, #Police Investigation, #Breaking News,Udaipur gang rape case, gang rape in a moving car, IT company CEO arrested, female manager gang rape, Rajasthan crime news
