सरस संकुल में 79th स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण

सरस संकुल में 79th स्वतंत्रता दिवस पर वरिष्ठ IAS श्रुति भारद्वाज ने किया ध्वजारोहण

राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन में आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने का जश्न

डेयरी कर्मियों के बीच वाॅलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खेलों से कार्यकुशलता, मानसिक सुदृढ़ता और सामाजिक सहयोग बढ़ता है : श्रुति भारद्वाज

राष्ट्रगान और देशभक्तिपूर्ण माहौल से कर्मचारियों में जोश और देशभक्ति का संचार 

 

जयपुर, (duarikhabar.com)। सरस संकुल, जयपुर स्थित राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन (RCDF) मुख्यालय में 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फैडरेशन की प्रशासक एवं प्रबन्ध संचालक श्रुति भारद्वाज द्वारा ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया गया। कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।

read also:15 अगस्त 2025 का राशिफल और भाग्यांक: जानें स्वतंत्रता दिवस पर कैसा रहेगा आपका दिन

Senior IAS Shruti Bhardwaj hoisted the flag on 79th Independence Day

ध्वजारोहण और मिठाई वितरण के साथ मनाया गया पर्व

समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसे फैडरेशन की प्रशासक श्रुति भारद्वाज ने किया। उन्होंने उपस्थित डेयरी अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों और बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे माहौल और भी उल्लासमय हो गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।

read also:जोधपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में विकास योजनाओं की झलक दिखी…

मैत्रीपूर्ण बॉलीबॉल मैच, भारद्वाज ने कर्मियों को खेलों में भागीदारी के लिए किया प्रेरित

ध्वजारोहण समारोह के बाद एक विशेष मैत्रीपूर्ण बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भारद्वाज ने स्वयं किया। उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “खेल शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से व्यक्ति को सशक्त बनाते हैं। कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल गतिविधियों में भागीदारी आवश्यक है।”

read also:भगवान विष्णु के दिव्य अस्त्र से प्रेरित पीएम मोदी का सुरक्षा मिशन, क्या है सुदर्शन चक्र?

श्रुति भारद्वाज ने सभी कर्मचारियों को नियमित रूप से किसी न किसी खेल गतिविधि में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से कार्यकुशलता, मानसिक सुदृढ़ता और सामाजिक सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है, जो न केवल कार्यालय में बल्कि परिवार और समाज में भी सकारात्मक प्रभाव डालता है।

read also:बाड़मेर में कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च: जमकर की नारेबाजी, बोले- कैंडल मार्च नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का बिगुल है

———- 

स्वतंत्रता दिवस 2025, सरस संकुल जयपुर, RCDF जयपुर, डेयरी फैडरेशन राजस्थान, श्रुति भारद्वाज, बॉलीबॉल मैच जयपुर, आजादी के 78 वर्ष,  #स्वतंत्रता_दिवस_2025, #RCDF_जयपुर, #सरस_संकुल, #बॉलीबॉल_मैच, #श्रुति_भारद्वाज, #जयपुर_समाचार, #राजस्थान_खबरें, #आजादी_का_जश्न,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com