राजस्थान के वरिष्ठ IAS, एसीएस ऊर्जा आलोक का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

राजस्थान के वरिष्ठ IAS, एसीएस ऊर्जा आलोक का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

अतिरिक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक का लंबी बीमारी के बाद निधन

दिल्ली के एक अस्पताल में आलोक का चल रहा था कैंसर का उपचार

सोमवार को दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे ने जताया शोक

जयपुर,(dusrikhabar.com)। राजस्थान के अतिरिक्त प्रमुख सचिव ऊर्जा, आलोक का आज सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। आलोक के निधन से पूरे प्रशासनिक हल्के में शोक की लहर है। दिल्ली में कैंसर के उपचार के लिए एक महीने पहले दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हुए आलोक ने आज तड़के अंतिम सांस ली। आलोक के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार यानि आज दिल्ली में लोधी रोड़ स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।  

READ ALSO:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

ACS आलोक के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

इधर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे एवं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली एवं कई मंत्री-विधायकों, नेताओं, आईएएस एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

READ ALSO:अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती समारोह, जेपी नड्डा बोले उन्होंने ‘आपदा को अवसर’ में बदला…

आपको बता दें कि आलोक तेज तर्रार और कड़क फैसले लेने वाले अफसर के साथ साथ सॉफ्ट नेचर और लोगों की मदद करने वाले IASअधिकारी थे। राजस्थान कैडर मिलने पर  कोटा में एसडीओ के पद से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आलोक को बतौर कलेक्टर बूंदी में अपनी पहली पोस्टिंग मिली। वो 1993  बैच के IAS अफसर थे। आलोक बूंदी के अलावा सवाई माधोपुर, बीकानेर, कोटा और उदयपुर के कलेक्टर रहे वहीं भरतपुर के संभागीय आयुक्त भी रहे।

READ ALSO:किसी भी कीमत पर अपना द्वीप बचाएगा भारत का दोस्त! अमेरिकी फाइटर जेट F-35 से कर दी चीन की घेराबंदी, बेचैन हुआ ड्रैगन

आलोक राजस्थान में रीको एमडी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग कमिश्नर और राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव की भी जिम्मेदारी निभाई। आलोक लंबे समय तक केंद्रीय विभागों में डेप्यूटेशन पर रहे। इसके बाद आलोक वापस राजस्थान लौटे और उन्होंने  ऊर्जा विभाग और रेजिडेंट कमिश्नर पद की बागडोर संभाली। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com