
वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास की हालत गंभीर…
90फीसदी झुलसीं गिरिजा व्यास का अहमदाबाद में चल रहा उपचार
डॉक्टर्स ने कहा- गिरिजा व्यास को ब्रेन हेमरेज भी हुआ
गिरिजा व्यास के भाई बोले- वो केवल ICU में भर्ती हैं
डॉक्टर्स के मुताबिक झुलसने के बाद गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी है इस कारण उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ है। फिलहाल गिरिजा व्यास को वेंटिलेटर पर रखा गया है, गंभीर स्थिति होने के कारण उनकी सर्जरी भी अभी नहीं की गई है।
हालांकि गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने वेंटिलेटर और ब्रेन हेमरेज दोनों ही बातों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि वे हमारे लिए मां और पिता के तरह हैं। ईश्वर से उनके जल्द होने की प्रार्थना हम सब करते हैं।
गौरतलब है कि गणगौर की आरती करने के दौरान दीपक से उनकी चुन्नी में आग लग गई। झुलसने के कारण वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं और सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे के तुरंत बाद उन्हें उदयपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उनको अहमदाबाद रेफर कर दिया गया था।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गिरिजा व्यास के भाई से फोन पर बात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी है और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री रूशिकेश पटेल से बात करके गिरिजा व्यास के बेहतर उपचार के लिए चर्चा की।