
बारिश के चलते 2 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
जयपुर कलेक्टर ने जारी किए शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश के आदेश
जयपुर में दो दिन से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी, नदी नाले उफान पर तो, सड़कें बनीं समंदर
जयपुर,dusrikhabar.com। दो दिन से लगातार जयपुर में चल रही बारिश के कारण जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्कूलों में 2 अगस्त को छुट्टी की घोषणा कर दी है। कलेक्टर की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 2 अगस्त शुक्रवार को अवकाश रहेगा। किसी भी स्कूल द्वारा कलेक्टर के आदेश नहीं माने जाने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
इससे पहले गुरुवार सुबह से ही कलेक्टर बारिश और आपदा प्रबंधन को लेकर सक्रिय नजर आए। कलेक्टर ने खुद जयपुर शहर में एयरपोर्ट सहित कई इलाकों को दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मौके पर दिशा निर्देश भी जारी किए।

जिला कलेक्टर जयपुर, प्रकाश राजपुरोहित
स्कूलों में छुट्टी को लेकर कलेक्टर के आदेश
Read also: जयपुर में बारिश से त्राहिमाम, सड़कें बनीं समंदर, कॉलोनियों के टापू जैसे हालात
आपको बता दें कि बुधवार देर रात से जारी बारिश का दौर जयपुर जिले में थमा नहीं है। बारिश के कारण सड़कों पर जगह जगह पानी भरा है। वहीं स्कूल के भवनों के आसपास भी जल जमाव की स्थिति बन रही है। ऐसे में किसी हादसे के आशंका के चलते जिला कलेक्टर ने जयपुर जिले के सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी के आदेश जारी कर दिए है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा की ओर से भी कलेक्टर के आदेशों की पालना में स्कूलों में छुट्टी के आदेश भेज दिए गए हैं।
Read also: GBHअस्पताल को जोधपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत, सीज एरिया मुक्ति के आदेश
मौसम विज्ञान विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर स्थित भारतीय मौसम एवं विज्ञान विभाग ने जयपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अलवर, सीकर, टोंक और अजमेर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही सवाईमाधोपुर, चूरू, झुंझूनूं, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, पाली, नागौर, कोटा और बूंदी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।