कोटा में स्कूल बस पलटी 1 बच्चे की मौत, 19घायल, ओम बिरला पहुंचे अस्पताल

कोटा में स्कूल बस पलटी 1 बच्चे की मौत, 19घायल, ओम बिरला पहुंचे अस्पताल

स्कूल बस पलटी, 1 बच्चे की मौत, 19 बच्चे हुए घायल, 30 बच्चे सवार थे बस में

घायल बच्चों का एमबीएम अस्पताल में चल रहा उपचार

स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

घायल बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

मृत बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान

 

दीपक सक्सेना,

कोटा, (dusrikhabar.com)। कोटा के नांता थाना इलाके में सोमवार दोपहर स्कूल बस पलटने से एक स्कूली छात्र की दर्दनाक मौक हो गई। वहीं बस में सवार 19 बच्चे घायल हो गए। जानकारी के अनुसार स्कूल में 30 बच्चे सवार थे। दोपहर डेढ़ बजे स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल होने से अचानक दुर्घटना हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बस में फंसे बच्चे को कांच तोड़कर बाहर निकाला और घायल 20 बच्चों को तुरंत एमबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। 

read also: खेल-खेल में जाना ब्रेस्ट कैंसर को, गीतांजलि हॉस्पिटल में पिंक तंबोला का आयोजन

हादसे में 14  वर्षीय छात्र लोकेश बैरवा की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे मृत छात्र के परिजन बच्चे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद स्कूल बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बस को जेसीबी के माध्यम से सीधा करवाया और बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। परिजनों ने चालक के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है। 

read also: कैसा रहेगा आपका का दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

कोटा में स्कूल बस पलटी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बच्चों से मिलने अस्पताल पहुंचे

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलने पर लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला घायल बच्चों से मिलने कुन्हाड़ी स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों की कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद घायल बच्चों को एमबीएम अस्पताल ले जाया गया।

read also: ‘सिंघम अगेन’ में ‘चुलबुल पांडे’ अवतार में नहीं दिखेंगे सलमान खान, जानें वजह

एक बच्चे को सिर में गंभीर चोट

एमबीएस अस्पतला के अधीक्षक डॉ. धर्मराज मीणा के अनुसार स्कूल बस पलटने की सूचना पर अस्पतला में अलर्ट जारी कर दिया गया था। एक बच्चे के सिर की गहरी चोट आई है बाकी बच्चों के छोटी मोटी चोटें आईं हैं। 

read also: वैक्सीन मैन अदार पूनावाला बनाएंगे फिल्में, 1000 करोड़ में खरीदी करण जौहर की आधी कंपनी

परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, संविदा पर नौकरी की मांग

हादसे में मौत का शिकार हुए बच्चे के परिजन आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पोस्टमार्टम नहीं करने पर अड़े रहे और उन्होंने आश्वासन नहीं मिलने तक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया। जब प्रशासन की ओर से बच्चे के परिजनों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन मिला तभी बच्चे का पोस्टमार्टम हो पाया। आपको बता दें कि इसके बाद भी परिजनों ने बच्चे का शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजनों की मांग है मृत आश्रित परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाए। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com