
चार माह में दूसरी बार बढ़े सरस घी के दाम,1किलो 20रुपए तक महंगा…
जयपुर में सरस घी महंगा: 15 किलो टिन पैक के दाम 20 रुपए प्रति किलो बढ़े
सरस घी 1 लीटर की पैकिंग के दामों में बढ़ोतरी नहीं, उपभोक्ताओं को राहत
नए साल की शुरुआत में RCDF का फैसला, होटल–ढाबा सेक्टर पर पड़ेगा सीधा असर
15 किलो टिन पैक के दाम 300 रुपए तक बढ़े, आज से लागू हुई नई दरें
GST कटौती के बाद फिर बढ़ोतरी, चार माह में दूसरी बार बढ़े सरस घी के दाम
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। नए साल की शुरुआत के साथ ही आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों को झटका लगा है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी 15 किलोग्राम के टिन पैक पर की गई है, जबकि 1 लीटर पैक की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह फैसला देर रात जारी आदेश के बाद आज से पूरे प्रदेश में लागू हो गया है।(Saras Ghee prices hiked for the second time in four months, 1 kg costlier by up to Rs 20…)
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 4जनवरी, रविवार, 2026
15 किलो टिन पैक हुआ महंगा
RCDF के आदेश के अनुसार सरस घी की कीमतों में 20 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है।
-
अब 15 किलो सामान्य सरस घी टिन अब 9045 रुपए की जगह 9345 रुपए में मिलेगा।
-
15 किलो गाय का सरस घी टिन जो पहले 9330 रुपए था, अब 9630 रुपए में उपलब्ध होगा।
इस बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और थोक उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
read also:गीतांजली मेडिकल कॉलेज उदयपुर में वर्चुअल डिसेक्शन टेबल का शुभारंभ…
गौरतलब है कि 22 सितंबर 2025 को केंद्र सरकार ने आमजन को राहत देने के लिए घी पर GST दर 12% से घटाकर 5% कर दी थी। इससे उस समय घी की कीमतों में करीब 37 रुपए प्रति लीटर तक की कमी आई थी। लेकिन 2 जनवरी 2026 को RCDF द्वारा की गई यह बढ़ोतरी उपभोक्ताओं के लिए थोड़ा बोझ बन सकती है।
चार माह में दूसरी बार बढ़ोतरी
RCDF ने इससे पहले अगस्त 2025 में भी सरस घी के दाम बढ़ाए थे। उस समय 15 किलो, 5 लीटर और 1 लीटर पैक—तीनों पर 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि इस बार बढ़ोतरी को सिर्फ 15 किलो टिन पैक तक सीमित रखा गया है।
1 लीटर पैक पर राहत बरकरार
इस बढ़ोतरी का घरेलू उपभोक्ताओं पर सीधा असर नहीं पड़ेगा।
-
1 लीटर सामान्य सरस घी की कीमत 551 रुपए ही रहेगी।
-
1 लीटर गाय का सरस घी पहले की तरह 570 रुपए में ही उपलब्ध रहेगा।
RCDF ने स्पष्ट किया है कि घरेलू उपभोग को ध्यान में रखते हुए छोटे पैक की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।
—————
#Saras Ghee, #RCDF, #Jaipur News, #Ghee Price, #Rajasthan Dairy, #Inflation, #Milk Products, #GST News, Saras Ghee Price, RCDF Ghee Expensive, Jaipur Ghee Price, 15 Kg Tin Ghee, Saras Ghee Rate Rajasthan, Ghee GST Rate, Saras Cow Ghee Price
