
सरस डेयरी का बड़ा फैसला: जयपुर में 54 निष्क्रिय बूथ होंगे रद्द, नव-आवेदकों को मिलेगा अवसर
निष्क्रिय बूथ अब नहीं चलेंगे, नगर निगम को भेजा गया निरस्तीकरण प्रस्ताव
जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार ने दिए निर्देश
शुद्धता, पारदर्शिता और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, सरस ब्रांड के प्रचार की भी बनेगी नई रणनीति
नवीन सक्सेना,
जयपुर,(dusrikhabar.com)। सरस डेयरी ने जयपुर शहर में वर्षों से निष्क्रिय पड़े बूथों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। डेयरी के प्रबंध संचालक मनीष फौजदार ने जानकारी दी कि प्रथम चरण में 54 निष्क्रिय बूथों की पहचान कर नगर निगम को उनका आवंटन निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इनमें नगर निगम हैरिटेज के 9, ग्रेटर के 41 और चोमू नगर परिषद के 4 बूथ शामिल हैं।
read also:थोड़ा काम, थोड़ी घुमाई, हुकम-सा से जुगत लगाई…!

जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार ने बताया कि डेयरी की योजना है कि इन खाली हुए स्थानों पर नव-आवेदकों को मौका दिया जाए। इसके लिए नगर निगम के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। फौजदार ने स्पष्ट किया कि अब निष्क्रियता बर्दाश्त नहीं होगी, और केवल प्रतिबद्ध और योग्य आवेदकों को ही नया आवंटन दिया जाएगा।

इस कदम से शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटेगा, यातायात व्यवस्था सुधरेगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सरस ब्रांड को सशक्त करने के लिए सोशल मीडिया और प्रचार अभियानों के जरिए बिक्री को भी बढ़ावा देने की योजना है। इस पहल को जयपुर ही नहीं, बल्कि दौसा जिले में भी लागू किया जाएगा, जिससे पूरे क्षेत्र में सरस ब्रांड की गुणवत्ता और पहुंच बेहतर हो सकेगी।
—————
सरस डेयरी, जयपुर डेयरी, निष्क्रिय बूथ, मनीष फौजदार, बूथ आवंटन, जयपुर समाचार, दूध बूथ, नगर निगम, रोजगार अवसर, जयपुर में निष्क्रिय सरस बूथ रद्द, नव-आवेदकों को मिलेगा मौका, सरस ब्रांड प्रचार अभियान, #SarasDairy, #JaipurNews, #BoothCancellation, #ManishFaujdar, #RajasthanNews, #YouthEmployment, #UrbanDevelopment, #SarasMilk, #NagarNigam, #JaipurUpdates,
