
सांवलिया सेठ मंदिर को दान में मिले ₹29.22 करोड़, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी…
सांवलिया सेठ मंदिर में जून महीने का भंडार खुला
दान में मिले ₹29.22 करोड़, 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी
कुल छह राउंड में हुई दान में मिले पैसे और सोने चांदी की गिनती
विजय श्रीवास्तव,
चित्तौड़गढ़, (Dusrikhabar.com)। चित्तौड़गढ़ जिले के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में जून माह के दानपात्रों की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा भाव से कुल ₹29.22 करोड़ रुपए दान किए। इसके साथ ही 994 ग्राम सोना और 142 किलो चांदी भी मंदिर को प्राप्त हुई है। मंदिर प्रशासन और समिति ने बताया कि यह गिनती 6 राउंड यानी 6 दिनों में पूरी की गई।
read also:कैसा रहेगा आज आपका दिन, क्या कहता है आपका भाग्यांक?
दान की विस्तृत गणना
दानपात्रों को हर माह चतुर्दशी तिथि पर खोला जाता है। इस बार 24 जून को दानपात्र खोले गए थे, जिसकी गिनती गुरुवार 4 जुलाई को समाप्त हुई।
दान की राशि राउंड के अनुसार इस प्रकार है:
-
पहला राउंड: ₹10 करोड़ 25 लाख
-
दूसरा राउंड: ₹1 करोड़ 80 लाख
-
तीसरा राउंड: ₹4 करोड़ 55 लाख
-
चौथा राउंड: ₹5 करोड़ 16 लाख
-
पांचवां राउंड: ₹1 करोड़ 71 हजार 100
-
छठा राउंड: ₹16 लाख 90 हजार 513
इसके अतिरिक्त, मंदिर को ₹6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917 रुपए का ऑनलाइन दान भी प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर नकद और ऑनलाइन दान की राशि ₹29 करोड़ 22 लाख 60 हजार 530 रुपए रही।
सोना-चांदी के रूप में भी मिला श्रद्धा का प्रतीक
इस बार भक्तों ने दान के रूप में भारी मात्रा में सोना और चांदी भी भेंट की। विवरण निम्नलिखित है:
-
भंडार से प्राप्त:
-
सोना: 851 ग्राम 900 मिलीग्राम
-
चांदी: 73 किलो 500 ग्राम
-
-
भेंट कक्ष से प्राप्त:
-
सोना: 142 ग्राम 280 मिलीग्राम
-
चांदी: 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम
-
इस तरह कुल मिला कर 994 ग्राम 18 मिलीग्राम सोना और 142 किलो 195 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी प्राप्त हुई।
श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था
मंदिर मंडल के सदस्य पवन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, “भगवान सांवलिया सेठ में भक्तों की अटूट आस्था है। हर माह दान की राशि में लगातार वृद्धि हो रही है। इस बार 6 राउंड में गणना पूरी की गई और इससे जुड़ी हर प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई।”
सांवलिया सेठ मंदिर का महत्व
राजस्थान का सांवलिया सेठ मंदिर श्रीकृष्ण के सांवले रूप को समर्पित है। यह मंदिर चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर स्थित है और पूरे भारत से भक्तगण यहां दर्शन के लिए आते हैं। यहां हर चतुर्दशी को मंदिर का भंडार खोला जाता है और हजारों की संख्या में भक्त दर्शन कर दान करते हैं।
read also: भड़ली नवमी पर आज प्रॉपर्टी, सोना-चांदी और वाहन खरीदने का अबूझ मुहूर्त!
पिछली रिकॉर्डिंग से तुलना
पिछले वर्षों में भी मंदिर को भारी मात्रा में दान प्राप्त होता रहा है, लेकिन इस बार की नकद, सोना और चांदी की मात्रा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है। इससे पहले अप्रैल-मई के दो माह में करीब ₹35 करोड़ से अधिक का दान मिला था।