
सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025: विरासत से वाइल्डरनेस तक का सफल समापन…
सैंडुरो एमटीबी चैलेंज – 6वां संस्करण
“विरासत से वाइल्डरनेस तक” का रोमांचकारी समापन
जयपुर में दो दिवसीय रोमांचक साइक्लिंग इवेंट ने साहसिक पर्यटन को दी नई ऊंचाई
यह आयोजन केवल एक रेस नहीं, बल्कि विरासत, प्रकृति और खेल की एकजुटता का प्रतीक रहा
11 राज्यों से 140 से अधिक साइक्लिस्ट्स ने दिखाई स्पोर्ट्समैनशिप की भावना
एलीट, अमेच्योर और किड्स कैटेगरी में मिले उत्साहजनक प्रतिसाद और विजेता सम्मानित
नवीन सक्सेना,
जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान की राजधानी जयपुर में साहसिक खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित सैंडुरो एमटीबी चैलेंज 2025 का छठा संस्करण बेहद उत्साहजनक और सफल रहा। इस आयोजन को राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय (इनक्रेडिबल इंडिया) एवं वन विभाग, जयपुर प्रभाग के संयुक्त सहयोग से दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।
इस वर्ष की थीम रही “विरासत से वाइल्डरनेस तक”, जिसके तहत प्रतिभागियों ने न केवल राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत का अनुभव किया बल्कि अरावली की पहाड़ियों में कठिन माउंटेन ट्रेल्स पर अपने साहस का प्रदर्शन भी किया।
पहला दिन – विरासत राइड (5 जुलाई 2025)
पहले दिन की शुरुआत हेरिटेज राइड से हुई, जिसकी शुरुआत जयपुर के प्रसिद्ध होटल खासा कोठी (इंडिया टूरिज्म कार्यालय) से की गई। राइड का रूट ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुज़रा — एमआई रोड, अजमेरी गेट, त्रिपोलिया बाजार, हवा महल, जल महल होते हुए आमेर तक।
देशभर से आए 100 से अधिक साइक्लिस्ट्स को इंडिया टूरिज्म जयपुर के निदेशक आर. के. भाटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दूसरा दिन – नींदड़ अरावली रेस (6 जुलाई 2025)
दूसरे दिन प्रतिभागियों को नींदड़-बेनाड जैव विविधता पार्क में आयोजित माउंटेन बाइक रेस में भाग लेने का अवसर मिला, जहां प्राकृतिक पगडंडियों और चढ़ाईयों के बीच उनकी स्पोर्ट्समैनशिप की परीक्षा हुई।
- 11 राज्यों से कुल 140 साइक्लिस्ट्स रजिस्टर्ड हुए, जिनमें से 102 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
- रेस को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया:
- एलीट कैटेगरी – 50 किमी
- अमेच्योर कैटेगरी – 20 किमी
- किड्स कैटेगरी – 5 किमी
प्रतियोगिता के विजेता
एलीट कैटेगरी – पुरुष:
- प्रथम स्थान – रियांश यादव
- द्वितीय स्थान – अर्णव शर्मा
- तृतीय स्थान – नीरज भंडारी (उत्तराखंड)
एलीट कैटेगरी – महिला:
- प्रथम स्थान – प्रियंका मेहता
- द्वितीय स्थान – डॉ. मोनिया राही
पुरस्कार वितरण समारोह
इस शानदार आयोजन का समापन होटल जयपुर में हुए पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। आयोजन के मुख्य अतिथि कैप्टन शशि किरण, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पश्चिम रेलवे और विशिष्ट अतिथि दलीप सिंह, संयुक्त निदेशक, राजस्थान पर्यटन विभाग ने विजेताओं को पुस्कार वितरित किए।
क्यों खास है आयोजन राजस्थान के लिए
- राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक विविधता को साइक्लिंग के माध्यम से जोड़ने का यह प्रयास, साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयोग था।
- न केवल यह आयोजन पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने वाला रहा, बल्कि युवाओं को साइकलिंग जैसे इको-फ्रेंडली और फिटनेस-फोकस्ड स्पोर्ट्स की ओर प्रेरित भी करता है।
- इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान को साहसिक पर्यटन का केंद्र बनाने की दिशा में एक ठोस पहल की गई।
आभार और समापन
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, विभागीय अधिकारियों, पार्टनर संस्थाओं और मीडिया का आभार प्रकट करते हुए इस आयोजन को निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया।
