
“सेफ वुमन, एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला”
उदयपुर में सेफ वुमन कार्यक्रम के आयोजन में 200 से अधिक महिलाएं हुईं शामिल
गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर में महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का दिया संदेश
गीतांजलि हॉस्पिटल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना बोंली “एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला”
उदयपुर,(dusrikhabar.com) “सेफ वुमन कार्यक्रम में गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप में प्रस्तुत किया। इस आयोजन में 200 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें 15 से 65 वर्ष तक की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतिभागी शामिल हुईं।
read also:डॉ. रमेश गांधी ने डब्लूएचओ कंबोडिया में तंबाकू नियंत्रण पर की सारगर्भित चर्चा

डॉ. अर्चना, प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ, गीतांजलि हॉस्पिटल।
इस अवसर पर गीतांजलि हॉस्पिटल की स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्चना ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए स्वस्थ जीवनशैली, नियमित जांच और स्त्री स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पर अपना उद्बोधन दिया।
उन्होंने बताया कि कैसे बदलती दिनचर्या, तनाव और अनियमित खानपान महिलाओं के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
read also:माटी कला कामगारों की आय होगी दोगुनी:
डॉ. अर्चना ने यह भी कहा कि “एक स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और समाज की आधारशिला होती है।” उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें और नियमित मेडिकल चेकअप कराएं।
read also: Aamir Khan आमिर ने ठुकराई 120 करोड़ की OTT डील, ‘सितारें जमीन पर’ की शो टाइमिंग भी किए फिक्स
इस आयोजन में गीतांजलि हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य से संबंधित सहयोग भी प्रदान किया। साथ ही संस्थान ने आयोजन के समर्थन के माध्यम से यह स्पष्ट किया कि गीतांजलि न केवल इलाज का केंद्र है, बल्कि समाज के समग्र स्वास्थ्य और जागरूकता के लिए निरंतर समर्पित भी है।