
सचिन पायलट ने कहां-कहां से भरा नामांकन…?
पायलट ने भरी दूसरी उड़ान, क्या इस बार पायलट को मिलेगी कप्तानी?
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने टोंक से भरा नामांकन
2018 में भी टोंक से विधायकी जीत उपमुख्यमंत्री बने थे पायलट
टोंक। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक बार फिर भरी टोंक से उड़ान। सैंकड़ों समर्थकों के साथ पायलट ने मंगलवार यानि 31-10-23 को टोंक कलेक्ट्री पहुंचकर एक बार फिर टोंक जिले से अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन पत्र दाखिल किया है। एडवोकेट चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव ने सचिन पायलट का नामांकन दाखिल कराया।
पर्चा दाखिल करते वक्त पायलट के साथ उनके समर्थक पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, विधायक गजराज खटाना, वेद प्रकाश सोलंकी, रामनिवास गवारिया, मंत्री मुरारी लाल मीणा, मुकेश भाकर और विधायक हरिश्चंद्र मीना भी मौजूद रहे। पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भी सचिन पायलट ने टोंक जिले से नामांकन भरा था और शानदार जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें: पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने थामा भाजपा का दामन
सैकड़ों समर्थकों के जुलूस के साथ पायलट का नामांकन
सचिन पायलट को गुर्जर समाज और प्रदेश के युवाओं का बड़ा समर्थन हैं। आज टोंक में नामांकन दाखिल करते समय भी उनके साथ युवाओं और समर्थकों का हुजूम मौजूद था। नामांकन भरने जाते समय पायलट का कई जगहों पर समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पायलट की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने हर जगह जहां पायलट का स्वागत होना है सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: पेपर लीक प्रकरण में ईडी पहुंची गोविंद डोटासरा के घर
टोंक में भूतेश्वर महादेव के दर्शनों के बाद दाखिल किया पर्चा
सचिन पायलट ने आज टोंक पहुंचने पर सबसे पहले भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की इसके बाद अपने पिता राजेश पायलट की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जुलूस के साथ कलेक्ट्री पहुंच पर्चा भरा।
यह भी पढ़ें: सहज भीलवाड़ा एप लॉन्च!
समीकरण फिलहाल हैं कांग्रेस के पक्ष में
आपको बता दें कि सचिन पायलट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस बार प्रदेश की कप्तानी का मौका मिल सकता है। राजनीति के जानकारों की मानें तो सचिन पायलट ने पिछले चुनावों में भी टोंक से शानदार जीत दर्ज की थी और इस बार के समीकरण भी चुनावी सर्वे के अनुसार कांग्रेस के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं। टोंक विधानसभा सीट से कौन जीतेगा कौन हारेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल समीकरण कांग्रेस को आगे बता रहे हैं।
