“रन फॉर इक्वालिटी मैराथन 14 अप्रेल को जयपुर में…

“रन फॉर इक्वालिटी मैराथन 14 अप्रेल को जयपुर में…

रन फॉर इक्वालिटी 6 के टी-शर्ट को महापौर सौम्या गुर्जर ने किया लॉन्च

यह सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम: सौम्या गुर्जर

जयपुर,(dusrikhabar.com)। अल्बर्ट हॉल से 14 अप्रेल को रन फॉर इक्वालिटी-6 मैराथन का आयोजन एकता नवनिर्वाण ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। शुक्रवार को इस मैराथन के लिए आधिकारिक टी-शर्ट जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर द्वारा लॉन्च की। आपको बता दें कि यह मैराथन एंटी-ड्रग थीम “नोप टू डोप” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज में नशा मुक्ति और समानता का संदेश फैलाना है।

read also: राजस्थान पत्रकार स्वास्थ्य योजना की अधिसूचना जारी

रन फॉर इक्वालिटी मैराथन महापौर सौम्या गुर्जर ने लॉन्च की टी-शर्ट।

इस अवसर पर महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा, “रन फॉर इक्वालिटी सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक माध्यम है। युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए यह एक सराहनीय पहल है।”

read also:उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया SIPF विभाग के चैटबॉट का लोकार्पण

उल्लेखनीय है कि मैराथन 14 अप्रैल 2025 को अल्बर्ट हॉल, जयपुर से प्रारंभ होगी। इस मैराथन में 21.08 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी, न्यायिक अधिकारी, क्रिकेटर और अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां भी भाग लेंगी।

read also: नए बिल में क्या है ’12 साल की लिमिट’ वाला प्रावधान, जिससे वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगेगी लगाम

आज टी-शर्ट लॉन्च के अवसर पर एकता नव निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारी मोविल जीनवाल, अरविंद हिंगोनिया, धीरज छित्रोल (IRSSE), अलका वर्मा (बैंकर), क्रितिका सोलंकी ,(राकेश बैरवा (RPS), तनुजा CTO सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी www.ektatrust.org.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। गौरतलब है की इस आयोजन में पूर्व में कई बॉलीवुड हस्तियों , अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने शिरकत की है

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com