RTDC होटलों में वीरांगनाओं और सैनिकों-गौरव सैनिकों को स्पेशल डिस्काउंट…

RTDC होटलों में वीरांगनाओं और सैनिकों-गौरव सैनिकों को स्पेशल डिस्काउंट…

सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए RTDC होटलों में विशेष छूट

RTDC की होटल-गेस्ट हाउस में मिलेगी 25 से 50 फीसदी तक की छूट

जयपुर, (dusrikhabar.com)। राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (RTDC) ने एक सराहनीय पहल करते हुए अपने सभी होटलों एवं गेस्ट हाउस में सैनिकों, गौरव सेनानियों एवं वीरांगनाओं के लिए विशेष छूट की घोषणा की है।

इसके तहत, देश की सेवा में समर्पित रहे सैनिकों एवं गौरव सेनानियों को RTDC के होटलों और गेस्ट हाउस में ठहरने पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं, वीरांगनाओं को 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि यह निर्णय वीरता, बलिदान और देशभक्ति को सम्मान देने की दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। केंद्र और राज्य सरकार इस कदम से यह संदेश देना चाहती है कि हमारे देश की रक्षा में लगे वीरों और उनके परिवारों के प्रति समाज सदैव ऋणी है और डबल इंजन की सरकार सदैव सैन्य परिवारों के साथ ख़डी है।

यह छूट राज्य के सभी RTDC होटलों एवं गेस्ट हाउस में तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इच्छुक लाभार्थियों को पहचान पत्र अथवा संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

राजस्थान पर्यटन विभाग का यह निर्णय न सिर्फ सम्मान का प्रतीक है, बल्कि सैनिकों और उनके परिजनों को राज्य की समृद्ध विरासत एवं संस्कृति का अनुभव करने का एक अनोखा अवसर भी प्रदान करेगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com