
पेपर लीक में बाबूलाल कटारा-शेरसिंह मीणा गिरफ्तार…
ईडी ने RPSC सदस्यों को लिया तीन दिन के रिमांड पर
अजमेर। (RPSC) राजस्थान के बहुचर्चित पेपर लीक प्रकरण में RPSC के दो सदस्यों बाबूलाल कटारा और शेरसिंह मीणा के ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दोनों को 3दिन की ईडी की रिमांड पर सौंप दिया है।
आय ये अधिक 2 करोड़ मिली संपत्ति
राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाबूलाल कटारा और शेरसिंह के घर पर ACB में मामला दर्ज होने के बाद ईडी ने उनके घर से सोना और काफी मात्रा में नकद राशि बरामद की थी। बालू लाल कटारा की तलाशी में अब तक उसके पास से आय से अधिक 2 करोड़ की मिली है। बाबूलाल कटारा पहले थर्ड ग्रेड शिक्षक लगा था उसके बाद उसने कई पदों पर काम किया और फिर TRI पद से रिटायर हुआ।
Read Also:गहलोत के मिशन 2030 से राजस्थान अग्रणी राज्यों में…!
गौरतलब है कि कटारा ने RPSC का सदस्य बनने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए देने की बात भी कही थी। इसके बाद ईडी ने कई सेंट्रल जेल जाकर कटारा से पेपर लीक प्रकरण पर पूछताछ की थी।
Read Also: क्यों किया काँग्रेस ने 14 मीडिया एंकर्स का बॉयकाट?
आपको बता दें कि आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और तत्कालीन सचिव को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया था लेकिन संजय श्रोत्रिय ने अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया है
क्या है पूरा प्रकरण
दरअसल 24 दिसम्बर को उदयपुर में पुलिस ने थाने के बाहर 49 अभ्यर्थियों से भरी बस को पकड़ा था जिसमें सभी अभ्यर्थी चलती बस में RPSC की सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का लीक पेपर सॉल्व कर रहे थे। पुलिस ने जब इस बात की सूचना RPSC को दी तब पेपर को रद्द किया गया।