जयपुर में होगा रोटरी डिस्ट्रिक्ट का पब्लिक इमेज सेमिनार, शहर के पाँच आइकन्स होंगे सम्मानित

जयपुर में होगा रोटरी डिस्ट्रिक्ट का पब्लिक इमेज सेमिनार, शहर के पाँच आइकन्स होंगे सम्मानित

रोटरी डिस्ट्रिक्ट का पब्लिक इमेज सेमिनार, अनूप बरतरिया सहित पाँच आइकन्स होंगे सम्मानित

होटल क्लार्क्स आमेर में 21 सितम्बर को होगा आयोजन

रोटरी की सार्वजनिक छवि और सोशल मीडिया ब्रांडिंग पर होंगे सत्र

शहर की पाँच प्रतिष्ठित हस्तियों को मिलेगा ‘जयपुर आइकन्स’ सम्मान

नवीन सक्सेना,

जयपुर, dusrikhabar.com। रोटरी क्लब जयपुर अशोक द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज सेमिनार-2025 आगामी 21 सितम्बर को होटल क्लार्क्स आमेर में होगा। इस सेमिनार का उद्देश्य रोटरी की सार्वजनिक छवि को सुदृढ़ करना, सेवा कार्यों को मीडिया के माध्यम से प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना और बदलती संचार तकनीकों से सदस्यों को परिचित कराना है।

 रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 की ओर से आयोजित पब्लिक इमेज सेमिनार में “पब्लिक इमेज – रोटरी की जीवनरेखा” और “ब्रांडिंग व सोशल मीडिया” जैसे विषयों पर विशेष सत्र होंगे। मुख्य अतिथि सुभाष कुलकर्णी, जो 12 डिस्ट्रिक्ट के पब्लिक इमेज कोऑर्डिनेटर हैं, उपस्थित रहेंगे। वहीं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता, डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अजय काला और पब्लिक इमेज चेयर आलोक अग्रवाल मुख्य वक्ता होंगे।

रोटरी क्लब जयपुर की ओर से पांच आइकन्स का सम्मान

read also:गीतांजली हॉस्पिटल ने साड़ी फेस्टिवल में दिया वेलनेस का संदेश

सेमिनार में सुबह 9:30 बजे पंजीकरण से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद ‘रोटरी की सार्वजनिक छवि’, ‘प्रिंट मीडिया में डॉस एवं डोन’ट्स’, ‘सोशल मीडिया – रोटरी ब्रांडिंग का शक्तिशाली माध्यम’ और ‘कहानियों की शक्ति’ जैसे विषयों पर विशेषज्ञ वक्ताओं के सत्र होंगे।

विशेष सत्रों में डॉ. बी.एस. चिराना, मीडिया एक्सपर्ट जगदीप सिंह, डॉ. राखी गुप्ता, निर्मल कुनावट, अरुण बगड़िया और सोशल मीडिया एक्सपर्ट कलनिका चौहान अपने विचार साझा करेंगे।

read also:क्या कहता है आपका भाग्यांक, कैसा रहेगा दिन, जानिए क्या है आज का राशिफल? 21 सितम्बर, रविवार, 2025…

जयपुर के पाँच आइकन्स का सम्मान

सेमिनार में जयपुर की पाँच प्रतिष्ठित हस्तियों को “जयपुर आइकन्स” सम्मान से नवाजा जाएगा:

  • शैलेन्द्र सचेती – वस्त्र उद्योग व वसांसी ब्रांड के प्रमुख

  • डॉ. अजीत बाना – अनुभवी कार्डियक सर्जन, Eternal Hospital

  • विमल चन्द सुराना – ज्वेलरी कारीगरी व जयपुर ज्वेलरी शो के चेयरमैन

  • अनूप भर्तारियाविश्व व्यापार पार्क (WTP) के वास्तुविद्

  • अजय अग्रवाललक्ष्मी मिष्ठान भंडार (LMB) के निदेशक

इन सभी हस्तियों की उपलब्धियों ने जयपुर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है।

read also:“गीतांजली हॉस्पिटल, जयपुर का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नया कीर्तिमान…!

पैनल परिचर्चा और रोटरी का संदेश

जयपुर के आइकन्स’ विषय पर पैनल चर्चा सेमिनार का मुख्य आकर्षण होगी, जिसका संचालन पीडीजी अजय काला करेंगे। सेमिनार संयोजक मनोज बंसल ने बताया कि इस आयोजन से रोटरी लीडर्स को नई रणनीतियाँ और दिशा मिलेगी। रूपेश चन्देल के अनुसार 275 से अधिक रजिस्ट्रेशन से रोटरी की सार्वजनिक छवि और मजबूत होगी।

read also:विद्युत समिति चेयरमैन बोले- दीपावली से पहले रोशन होगा जयपुर: बंद-खराब लाइटें 20 दिनों में होगी दुरुस्त, पार्षदों को मिलेगी 20 से 50 नई लाइट

———

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056, पब्लिक इमेज सेमिनार जयपुर, जयपुर आइकन्स सम्मान, रोटरी क्लब जयपुर अशोक, होटल क्लार्क्स आमेर, रोटरी सोशल मीडिया ब्रांडिंग, जयपुर इवेंट्स, #RotaryJaipur, #PublicImageSeminar, #RotaryDistrict3056, #JaipurIcons, #RotaryEvents,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com