रोटरी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज सेमिनार – 21सितम्बर को जयपुर में…

रोटरी डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमेज सेमिनार – 21सितम्बर को जयपुर में…

रोटरी क्लब जयपुर अशोक की ओर से “पब्लिक इमेज सेमिनार” का आयोजन 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता एवं डीएलएफ अजय काला होंगे आयोजन के प्रमुख मार्गदर्शक

Brand Rotary की सफलता की कहानी, उसके प्रभावी सोशल मीडिया उपयोग पर होगी चर्चा

नवीन सक्सेना,

जयपुर, Dusrikhabar.com। रोटरी क्लब जयपुर अशोक के तत्वावधान में रोटरी जिला 3056 पब्लिक इमेज सेमिनार का आयोजन रविवार, 21 सितम्बर 2025 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में होगा। इस सेमिनार में रोटरी प्रांत के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन रोटरी पब्लिक इमेज ज़ोनल कोऑर्डिनेटर सुभाष कुलकर्णी करेंगे। आयोजन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा मेहता एवं डीएलएफ अजय काला प्रमुख मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे।

सेमिनार के मुख्य वक्ताओं में ये होंगे शामिल

  1. पीडीजी प्रदुमन पाटनी
  2. पीडीजी बलवंत चिराना
  3. जगदीप सिंह
  4. पीडीजी निर्मल कुनावत.
  5. पीडीजी डॉ राखी गुप्ता 
  6. डीजीई अरुण बगड़िया
  7. श्री विक्रम शर्मा

सेमिनार का खास मकसद

सेमिनार का मुख्य उद्देश्य यह है कि स्वैच्छिक संगठनों जैसे रोटरी की सेवा, विश्व शांति और मानवता के प्रति सदभाव की छवि को जनमानस तक और प्रभावी ढंग से पहुँचाने के लिए प्रिंट, सोशल और डिजिटल मीडिया में आ रहे बदलावों के अनुरूप नई रणनीतियाँ और उपाय तय किए जाएं। विशेष रूप से, Brand Rotary की सफलता की कहानी और उसके प्रभावी सोशल मीडिया उपयोग—जैसे WhatsApp, X (Twitter), Instagram, ब्लॉग्स, इंफ़्लुएंसर्स, पॉडकास्ट्स और स्टोरीटेलिंग—पर भी गहन चर्चा होगी। विभिन्न वक्ता बताएंगे कि कैसे इन प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग कर रोटरी अपने कार्यों को और अधिक प्रभावशाली बना सकता है।

विभिन्न सेक्टर्स में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “आइकॉन्स ऑफ जयपुर” सम्मान 

कार्यक्रम के दौरान जयपुर शहर के उन विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देकर “आइकॉन्स ऑफ जयपुर” के रूप में पहचान बनाई है और ब्रांड जयपुर को नई ऊँचाइयाँ दी हैं। पैनल डिस्कशन के दौरान इन आइकॉन्स से संवाद भी होगा कि उन्होंने अपने ब्रांड को किस तरह सफलता की ऊँचाइयाँ दीं।

आयोजन समिति में ये पदाधिकारी हैं शामिल

  • रोटेरियन आलोक अग्रवाल – जिला पब्लिक इमेज चेयर
  • रोटेरियन मनोज बंसल – सेमिनार चेयरमैन
  • रोटेरियन रूपेश चंदेल – अध्यक्ष, रोटरी क्लब जयपुर अशोक
  • कमल टोंगिया- समन्वयक 
सेमिनार में राजस्थान के विभिन्न शहरों से आए प्रतिनिधियों के समक्ष प्लास्टिक उपयोग के उन्मूलन पर एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए जाएँगे।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com