यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश- डॉ. बैरवा

यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश- डॉ. बैरवा

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह 

‘परवाह’ (केयर) थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

जयपुर,(dusrikhabar.com)उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से प्रदेश में व्यापक स्तर पर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। राज्य सरकार सड़क सुरक्षा के व्यापक उपाय, नवाचारों एवं परिवहन क्षेत्र में डिजिटल समाधानों पर संकल्पित होकर कार्य कर रही है, जिसके भविष्य में सुखद परिणाम नज़र आएंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तियों को सड़क सुरक्षा प्रहरी के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुनिश्चित हो सकेगा।

read also:जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, जावेद अख्तर-कैलाश सत्यार्थी की पुस्तक लोकार्पित…

उपमुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा गुरुवार को राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान, दुर्गापुरा में ‘परवाह’ (केयर) की थीम पर आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट्स के सुधार और रेस्ट एरिया के निर्माण से सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा, जिससे यात्रा और भी सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। उन्होंने आह्वान किया कि आवागमन के दौरान अन्य चालकों और राहगीरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें, ताकि किसी को भी असुविधा न हो और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

read also:कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्य?

उपमुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में यह सड़क सुरक्षा माह यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने, सड़क हादसों में कमी लाने एवं जन-जन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक करने में मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई।

शासन सचिव एवं आयुक्त परिवहन एवं सड़क सुरक्षा शुचि त्यागी ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सतत प्रक्रिया है, विभाग यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह के दौरान जयपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर ट्रैफिक नियमों की पालना के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत अनेक जन जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर (प्रथम) राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 20 हजार से अधिक बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया है। साथ ही, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियानों के माध्यम से स्कूलों, कॉलेजों और कार्यस्थलों पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि इस माह के दौरान वाहनों का सघन निरीक्षण किया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहनों पर कठोर कार्रवाई की गई।

read also:प्रयागराज: मोर्चरी में लगाई गई मृतकों की फोटो, शिनाख्त के बाद ही दिखाए जा रहे शव

समारोह में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने वाले सड़क सुरक्षा प्रहरियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, मीडिया कर्मियों, कार्मिकों तथा भांकरोटा सड़क हादसे में बचाव कार्य कर अदम्य साहस का परिचय देकर मिसाल कायम करने वाले आमजन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com